ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र चुनाव: वोटिंग के वक्त कई जगह बारिश के आशंका

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के लिए प्रचार 19 अक्टूबर की शाम को खत्म हो गया

Updated
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का पूर्वानुमान है कि 21 अक्टूबर को मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश हो सकती है. वहीं निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, 21 अक्टूबर को मराठवाड़ा और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में अच्छी बारिश हो सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के लिए प्रचार 19 अक्टूबर की शाम को खत्म हो गया. इस चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित होंगे.

महाराष्ट्र में 8 करोड़ 96 लाख से ज्यादा वोटर हैं, जिनमें करीब 4 करोड़ 28 लाख महिलाएं और लगभग 4 करोड़ 68 लाख पुरूष मतदाता हैं. इन मतदाताओं में एक करोड़ 6 लाख 76 हजार 13 ऐसे हैं जो 18 से 25 साल आयुवर्ग के बीच हैं. राज्य में कुल 3287 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 235 महिलाएं हैं.

इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला BJP की अगुवाई वाले महागठबंधन (महायुति) और कांग्रेस-NCP गठबंधन (महा अघाड़ी) के बीच है. 

बता दें कि साल 2014 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में BJP ने सबसे ज्यादा 122 सीटें जीती थीं, जबकि शिवसेना के खाते में 63 सीट गई थीं. इस चुनाव में कांग्रेस को 42 और NCP को 41 सीटें मिली थीं.

प्रदेश में सतारा लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है. यहां भी 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी. सतारा के मौजूदा सांसद और NCP नेता उदयनराजे भोसले इस बार BJP के टिकट पर मैदान में हैं, जिनका मुकाबला कांग्रेस-NCP गठबंधन के उम्मीदवार श्रीनिवास पाटिल से है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×