ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र बजट:राज्य के लोगों को 80% नौकरियां,विधायकों का फंड बढ़ा

अजित पवार ने महाराष्ट्र विधानसभा में पेश किया बजट

Updated
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार ने 6 मार्च को विधानसभा में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए राज्य का बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ''केंद्र सरकार ने पिछले साल बारिश से हुई फसल बर्बादी का सामना कर रहे किसानों के मुआवजे को मंजूर नहीं किया. केंद्र ने केवल 956 करोड़ रुपये मंजूर किए थे इसलिए हमने केंद्र की मदद की बजाए खुद किसानों की मदद करने की पहल की.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र बजट की बड़ी बातें

  • 80 फीसदी नौकरियां राज्य के निवासियों को दी जाएंगी
  • जिन किसानों का बकाया 30 सितंबर 2019 तक 2 लाख रुपये से ज्यादा था, उनके खातों में 2-2 लाख रुपये डिपॉजिट किए जाएंगे
  • विधायकों का लोकल एरिया डिवेलपमेंट (LAD) फंड 2 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 3 करोड़ रुपये कर दिया गया है
  • राज्य के सभी जिलों में एक महिला पुलिस स्टेशन होगा, जिसमें सिर्फ महिला पुलिस ऑफिसर ही होंगी
  • महिला और बाल कल्याण के लिए 2,110 करोड़ रुपये
  • नई बसों को खरीदने के लिए राज्य के ट्रांसपोर्ट विभाग को 400 करोड़ रुपये
  • कर्नाटक में मराठी स्कूलों के लिए 10 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद
  • कर्नाटक में मराठी अखबारों को भी मिलेगी मदद
  • नौकरियों की चाह रखने वाले 10 लाख लोगों के लिए एक स्किल डिपेलपमेंट योजना का ऐलान किया गया है. यह योजना 21 से 28 साल के लोगों के लिए होगी
0

वित्त मंत्री अजित पवार ने गरीबों के लिए सब्सिडी वाली फूड स्कीम के लिए 150 करोड़ रुपये का भी प्रावधान किया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार के फंड सिर्फ पीएसयू बैंकों में ही डिपॉजिट किए जाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×