ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र:सरकारी कर्मियों को हफ्ते में 2 छुट्टी,लेकिन शर्तें लागू

महाराष्ट्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए लिया बड़ा फैसला

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र में महागठबंधन की सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा दिया है. ठाकरे सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को सिर्फ 5 दिन काम करने की सौगात दी है. अब सरकार के इस फैसले के बाद कर्मचारियों को सिर्फ 5 दिन ही दफ्तर जाना होगा. हालांकि इसके साथ कुछ शर्तें भी लागू हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हफ्ते में पांच दिन काम का मतलब ये भी है कि अब सरकारी कर्मचारियों को रोजाना 45 मिनट ज्यादा काम करना होगा. अभी ऑफिस का समय सुबह 9:45 से शाम 5:30 बजे तक है, जो कि बदलकर 9:45 से शाम 6:15 बजे तक हो जाएगा.

वहीं, पहले जहां लंच टाइम के लिए कर्मचारियों को एक घंटे का समय मिलता था, वहीं अब केवल आधा घंटा मिला करेगा.

सरकारी अस्पताल, पुलिस विभाग, फायर ब्रिगेड, सफाई कर्मचारी और स्कूल कर्मचारियों पर ये नियम लागू नहीं होंगे.

हफ्ते में पांच दिन काम से सरकारी दफ्तरों में बिजली-पानी और डीजल-पेट्रोल की बचत होगी. साथ ही, सरकारी कर्मचारी अपने परिवार के साथ भी ज्यादा समय बिता पाएंगे. ये फैसला 29 फरवरी से लागू होने जा रहा है.

महाराष्ट्र में शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई है. सरकार बनाने के बाद ठाकरे कई अहम फैसले ले रहे हैं. इसी के तहत अब सरकारी कर्मचारियों के लिए 5 दिन का हफ्ता करने का फैसला लिया गया है.

मुंबई में रातभर खुले रहेंगे मॉल

इससे पहले ठाकरे सरकार ने मुंबई में नाइट लाइफ को लेकर एक बड़ा फैसला लिया था. 26 जनवरी से मुंबई में मॉल और रेस्त्रां, खाने-पीने की जगहें रात भर खुले हैं. इसके पीछे सरकार का कहना है कि नाइट लाइफ बढ़ने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. हालांकि इस योजना पर कई सवाल भी उठे. बीजेपी ने कहा कि इससे कोई खास फायदा नहीं होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×