ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनिल देशमुख से मिला कांग्रेस डेलिगेशन, अर्णब की गिरफ्तारी की मांग

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन महाविकास आघाड़ी का कांग्रेस भी हिस्सा है

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख से रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी की मांग की.

सचिन सावंत की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल की ओर से यह मांग, अर्णब और ‘बार्क’ के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी पार्थ दासगुप्ता के बीच हुई कथित वॉट्सऐप चैट लीक होने के बाद की गई है. इस कथित चैट में बालाकोट और पुलवामा हमले जैसे संवेदनशील मुद्दों का जिक्र है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने अर्णब पर ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट के उल्लंघन का आरोप लगाया है. साथ ही उसने रिपब्लिक टीवी द्वारा दूरदर्शन और प्रसार भारती के स्पेक्ट्रम के अवैध इस्तेमाल का भी दावा किया है.

बता दें कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन महाविकास आघाड़ी का कांग्रेस भी हिस्सा है. इस गठबंधन में उसके अलावा शिवसेना और एनसीपी शामिल हैं.

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन महाविकास आघाड़ी का कांग्रेस भी हिस्सा है

देशमुख ने कांग्रेस नेताओं को आश्वस्त किया है कि मुंबई पुलिस पूरे मामले की उच्च स्तर पर जांच कर रही है. उन्होंने कहा है कि देश की सुरक्षा ताक पर रखकर बालाकोट हमले की जानकारी किसने लीक की, ये पता लगाना बहुत जरूरी है.

इस मामले पर देशमुख ने सोमवार रात कहा था, “अर्णब गोस्वामी और पार्थ दासगुप्ता के बीच हुई बातचीत के बारे में हम जानकारी जुटा रहे हैं. उस चैट में बालाकोट और पुलवामा हमले जैसे संवेदनशील मुद्दों का जिक्र किया गया है. अर्णब को यह सूचना कैसे मिली यह बड़ा सवाल है.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×