ADVERTISEMENTREMOVE AD

'मैं मोदी को मार सकता हूं' - बयान पर मचा बवाल तो नाना पटोले ने दी सफाई

बीजेपी ने नाना पटोले के विरोध में जगह-जगह पर प्रदर्शन किया.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) का एक विवादित वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पीएम मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी ने नाना पटोले को आड़े हाथों लेते हुए जगह-जगह पर प्रदर्शन किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाल ही में महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा था,

"पिछले 30 साल से मैं राजनीति में हूं. लोग 5 साल में ही अपनी 1-2 पीढ़ी का उद्धार कर देते हैं, लेकिन मैंने एक भी स्कूल नहीं लिया, ठेका नहीं लिया. जो आता है उसकी मदद करता हूं. इसलिए मैं मोदी को मार सकता हूं, गाली दे सकता हूं. मैं ईमानदार हूं इसलिए मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं."

नाना पटोले ने ये बातें तब कहीं जब वो स्थानीय चुनाव के प्रचार में भंडारा गाव के कुछ कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे.

0

पटोले पर आक्रामक बीजेपी

पटोले के इस बयान के बाद बीजेपी आक्रामक हो गई है. नागपुर के कई इलाकों में बीजेपी ने नाना पटोले का विरोध किया और उनके बयान की निंदा करते हुए नाना पटोले का पुतला जलाया. विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर हाल ही में पंजाब दौरे पर पीएम मोदी के सुरक्षा व्यवस्था की चूक को याद दिलाते हुए इस बयान की तरफ इशारा किया और कांग्रेस के मंसूबे पर सवाल खड़े किए.

 बीजेपी ने नाना पटोले के विरोध में जगह-जगह पर प्रदर्शन किया.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नाना पटोले की गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने जिस प्रकार की अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए किया है, वह निंदनीय है. मेरी पुलिस प्रशासन से विनती है कि पटोले पर एफआईआर दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की जाए."

बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार ने पटोले से बिना शर्त माफी की मांग की. उन्होंने कहा, "मोदी के खिलाफ पटोले का बयान संवेदनहीनता और गैरजिम्मेदारी दिखाता है. पटोले को अपने बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. उन्हें ये स्वीकार करना चाहिए कि पीएम के खिलाफ उनका बयान गलत था और इसे तुरंत वापस ले लें."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विवाद होने पर पटोले ने दी सफाई

मामला बिगड़ता देख नाना पटोले ने अपने बयान पर सफाई दी और कहा कि वो किसी और मोदी की बात कर रहे थे. उन्होंने कहा, "गांव में गुंडाई करने वाले एक मोदी नाम के शख्स के खिलाफ गांववाले शिकायत कर रहे थे. मैं उसके बारे में बात कर रहा था. उसका भी नाम मोदी है."

पटोले ने साफ किया कि वो देश के प्रधानमंत्री की इज्जत करते हैं और उनके बारे में इस तरह का बयान नहीं दे सकते.

(इनपुट्स- दिलीप कांबळे)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×