ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19: अब प्लाज्मा डोनेशन के लिए आगे आया मुंबई का धारावी

कोरोना हॉटस्पॉट से कोरोना मुक्त होने की तरफ आगे बढ़ रहा मुंबई का धारावी

Published
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना हॉटस्पॉट से कोरोना मुक्त होने की तरफ आगे बढ़ रहा मुंबई का धारावी अब प्लाज्मा डोनेशन की मुहिम में योगदान देने जा रहा है. हाल ही में प्लाज्मा डोनेशन के लिए बीएमसी ने धारावी की संकरी गलियों में स्क्रीनिंग कैंप लगाया. जानकारी के मुताबिक, सायन अस्पताल के डॉक्टरों ने ऐसे लोगों की स्क्रीनिंग की, जो COVID-19 से पहले ही ठीक हो चुके हैं.

लोगों के ब्लड सैंपल लिए जाने के बाद जिनकी जरूरत होगी, उन्हें प्लाज्मा डोनेट करने के लिए केईएम या कस्तूरबा अस्पताल बुलाया जाएगा. इस प्लाज्मा का इस्तेमाल COVID-19 के गंभीर मरीजों के इलाज में किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
धारावी में अब तक 2500 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, जबकि 2100 से ज्यादा ठीक हो चुके हैं. यहां COVID-19 की वजह से 200 के करीब लोगों की जान जा चुकी है. 
0

धारावी पुलिस स्टेशन के सीनियर पीआई ने बताया कि इस पुलिस स्टेशन के भी 20 जवानों ने प्लाज्मा डोनेशन के लिए अपनी स्क्रीनिंग कराई है. पीआई के मुताबिक, पुलिस वाले भी कोरोना की वजह से होने वाली तकलीफ को समझते हैं इसलिए उन्होंने सामने आकर प्लाज्मा डोनेट करने का फैसला किया है, जिससे दूसरों को तकलीफ से बचाया जा सके.

जानकारी के मुताबिक, मुंबई में 10 ब्लड बैंक को COVID-19 के इलाज के लिए प्लाज्मा लेने का लाइसेंस दिया गया है. धारावी के संक्रमित हुए करीब 75% लोगों की उम्र 21-60 के बीच है. प्लाज्मा डोनेट करने वालों को BMC प्रशंसा पत्र देने की तैयारी में भी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×