ADVERTISEMENTREMOVE AD

Maharashtra: जुलूस में औरंगजेब के पोस्टर लगाने के आरोप में 4 लोगों पर FIR दर्ज

Maharashtra News: जुलूस के दौरान का एक वीडियो वायरल हुआ था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र (Maharashtra) के अहमदनगर (Ahmednagar) जिले में एक जुलूस के दौरान कथित रूप से मुगल बादशाह औरंगजेब के पोस्टर लहराने वाले चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. बता दें कि जुलूस के दौरान का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद ने इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भिंगार कैंप पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि रविवार सुबह नौ बजे फकीरवाड़ा इलाके में जुलूस निकाला गया.

"जुलूस में संगीत और नृत्य के बीच, चार व्यक्तियों ने औरंगजेब के पोस्टर ले रखे थे. इन चार व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत एक समुदाय को दूसरे समुदाय के खिलाफ अपराध करने के लिए उकसाने, धार्मिक भावनाओं को आहत करने और अन्य अपराधों के लिए मामला दर्ज किया गया."
पुलिस अधिकारी

इससे पहले सोमवार, 5 जून को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ऐसी घटनाओं को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा.

"यहां कोई औरंगजेब के पोस्टर दिखाएगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यह देश छत्रपति शिवाजी महाराज और छत्रपति संभाजी महाराज के नक्शे कदमों पर चलने वाला देश है."
देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम, महाराष्ट्र

एनसीपी प्रमुख जयंत पाटिल ने कहा कि राज्य सरकार को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाना चाहिए. वहीं, शिवसेना (यूबीटी) एमएलसी अंबादास दानवे ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब ऐसी घटनाएं सामने आती हैं तो सरकार सख्त कार्रवाई का दावा करती है, लेकिन कार्रवाई करने में विफल रहती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×