ADVERTISEMENTREMOVE AD

ठाकरे के खिलाफ बयान देने पर की थी मारपीट, 4 लोग गिरफ्तार

उद्धव ठाकरे के खिलाफ बयान देने पर शख्स की हुई थी पिटाई

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बारे में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी पर एक शख्स की पिटाई और उसे गंजा किए जाने के मामले में पुलिस ने अब चार लोगों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बताया कि वडाला टीटी पुलिस ने समाधान जुगधर, प्रकाश हास्बे, श्रीकांत यादव और सत्यवान कोलंबेकर को गिरफ्तार किया. हालांकि गिरफ्तारी के बाद उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ठाकरे के खिलाफ किया था कमेंट

चारों आरोपियों ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर वडाला निवासी हीरामणि तिवारी (33) के साथ कथित रूप से मारपीट की और उन्हें गंजा कर दिया क्योंकि उन्होंने फेसबुक पर ठाकरे को लेकर टिप्पणी की थी. तिवारी ने 19 दिसंबर को अपनी पोस्ट में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों पर पुलिस कार्रवाई की तुलना 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार से करने पर शिवसेना अध्यक्ष की निंदा की थी.

तिवारी ने कुछ लोगों से धमकी मिलने के बाद पोस्ट को हटा लिया था. लेकिन रविवार को शिवसेना कार्यकर्ता जुगधर और हास्बे की अगुवाई में कुछ लोगों ने तिवारी के शांति नगर स्थित आवास के बाहर कथित तौर पर उनकी पिटाई की. जिसके बाद घटना का वीडियो वायरल हो गया.

बीजेपी नेता किरीट सोमैया और विधायक कैप्टन तमिल सेल्वन ने मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गई और गुरूवार को चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. वडाला टीटी थाने के निरीक्षक चंद्रकात जाधव ने कहा, ‘‘हमने चारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया. आगे जांच चल रही है.’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×