ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र पुलिस ने 23 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया

इन सभी को 12 फरवरी की सुबह पकड़ा गया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

संशोधित नागरिकता कानून और संभावित NRC के खिलाफ देश के कई हिस्सों में चल रहे प्रदर्शनों के बीच महाराष्ट्र से कई बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार किए गए हैं. राज्य की एंटी-टेररिज्म स्क्वाड और एंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने साझा ऑपरेशन में 23 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इन नागरिकों को मुंबई के पड़ोसी जिले पालघर के विरार से पकड़ा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पुलिस सूत्रों ने क्विंट को बताया है कि गिरफ्तार किए गए नागरिक कथित रूप से अवैध आप्रवासी हैं. इन सभी को 12 फरवरी की सुबह पकड़ा गया था. पुलिस अभी मामले में शुरुआती औपचारिकताएं पूरी कर रही है.  

ये गिरफ्तारियां महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे की मुंबई में बड़ी रैली के कुछ दिन बाद हुईं हैं. राज ठाकरे ने इस रैली में देश से अवैध पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकालने की मांग उठाई थी.

मुंबई में हुई थी MNS की मेगा रैली

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने रविवार 9 फरवरी को पार्टी के नए झंडे और नए एजेंडे के साथ मुंबई में मेगा-मार्च निकाला था. इस मार्च में ठाकरे ने कहा था, "मुझे समझ नहीं आ रहा कि मुस्लिम नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध क्यों कर रहे हैं? जो मुसलमान भारत में पैदा हुए, ये कानून उन लोगों के लिए नहीं है."

आज मोर्चे को मोर्चे से उत्तर दिया है. नाटक किया तो ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा और तलवार का जवाब तलवार से. भारत देश धर्मशाला नहीं है कोई भी यहां रह सकता है.
राज ठाकरे

विश्लेषकों का कहना है कि इस रैली से राज ठाकरे ने हिंदुत्व के मुद्दे पर शिफ्ट करने की कोशिश की है. MNS, शिवसेना की जमीन को भरना चाहती है और बीजेपी के साथ पैठ बैठाई जा सके. इसी के तहत राज ठाकरे घुसपैठियों का विरोध कर रहे हैं.

मुंबई पुलिस ने MNS को इस रैली की इजाजत नहीं दी थी. पुलिस की ओर से सिर्फ आजाद मैदान में सभा की अनुमति मिली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×