ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र: 1 दिन में COVID-19 के रिकॉर्ड 30 हजार से ज्यादा नए केस

महाराष्ट्र पिछले दिनों में बड़ा हॉट स्पॉट बनकर उभरा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की स्थिति फिर से गंभीर हो रही है. 21 मार्च को राज्य में कोरोना के के एक दिन में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड नए पॉजिटिव केस दर्ज हुए हैं. सिर्फ 24 घंटे में राज्य में 30,535 नए केस आए हैं और 99 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. सिर्फ राजधानी मुंबई में ही 3,775 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
महाराष्ट्र में कुल कोरोना पॉजिटिव केस 24,79,682 हो गए हैं. वहीं अब तक राज्य में 53,399 लोग कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं. अब पूरे देश में रिकॉर्ड किए गए नए केस में से करीब 80% केस महाराष्ट्र से ही आए हैं. साफ है कि महाराष्ट्र पिछले दिनों में बड़ा हॉट स्पॉट बनकर उभरा है.

महाराष्ट्र में बढ़ी सख्ती

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर राज्य में 31 मार्च तक के लिए नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं. इसके तहत नागरिकों और संस्थाओं को कोरोना से बचाव के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं. 31 मार्च तक थियेटर 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाए जाएंगे साथ ही प्राइवेट ऑफिसों में भी कर्मचारियों की क्षमता 50 फीसदी ही रखनी होगी.

नागपुर में उद्धव सरकार ने संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. वहीं राज्य सरकार ने कई जगहों पर रेंडम एंटीजन टेस्टिंग करने का फैसला किया है. इसके तहत भीड़-भाड़ वाली जगहों जैसे बस डिपो, रेस्टोरेंट, टूरिस्ट प्लेस, सरकार दफ्तरों से करीब 1000 लोगों की टेस्टिंग की जाएगी.

पंजाब, कर्नाटक, गुजरात में भी बढ़ रहे केस

20 मार्च को देश में कोरोनावायरस के पिछले साल नवंबर के बाद से अब तक के सबसे ज्यादा करीब 41 हजार मामले दर्ज हुए हैं. देश में पिछले 24 घंटों में 40,953 मामले सामने आए हैं, जिससे अब मामलों की कुल संख्या शनिवार को 1,15,55,284 हो गई है.

इससे पहले 28 नवंबर को 41,810 मामले दर्ज हुए थे. ये दसवां दिन है जब देश में कोविड के मामलों में लगातार बढ़त जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और छत्तीसगढ़ में दैनिक मामलों की संख्या में बढ़त देखने को मिल रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×