महाराष्ट्र के बुलढाणा में एक भीषणा हादसा हुआ है. यहां मजदूरों को ले जाने वाले एक वाहन के पलटने से अब तक 13 मजदूरों की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मजदूरों को अस्पताल तक पहुंचाया.
संतुलन खोने से हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि सुबह करीब 11 बजे मजदूरों से भरा वाहन बुलढाणा के नजदीक से गुजर रहा था, लेकिन तभी वाहन ने अपना संतुलन खो दिया और पलट गया. जिसके नीचे दबने से कई मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई.
12 मजदूर घायल
सिंदखेड़ राजा तालुका के ताडेगांव के पास समृद्धि हाईवे पर ये हादसा हुआ. इसमें कुल 12 अन्य मजदूर घायल बताए जा रहे हैं. घायल मजदूरों का इलाज सिंदखेड राजा , किनगांव राजा के ग्रामीण अस्पताल में चल रहा है, और कुछ गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए जालना जिला अस्पताल भेजा गया है.
हादसा उस समय हुआ जब टिपर लोहे की रॉड लेकर समृद्धि हाईवे की ओर जा रहा था. हादसा इतना भीषण था कि टिपर पलटने से मजदूर लोहे की रॉड के नीचे दब गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)