ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमिताभ गुप्ता दोबारा बने गृह सचिव, फडणवीस ने की CBI जांच की मांग

लॉकडाउन के दौरान यात्रा की अनुमति देने वाले आईपीएस अधिकारी अमिताभ गुप्ता ने फिर से ड्यूटी जॉइन कर ली है.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

DHFL के प्रमोटर कपिल और धीरज वधावन को लॉकडाउन के दौरान यात्रा की अनुमति देने वाले आईपीएस अधिकारी अमिताभ गुप्ता ने फिर से ड्यूटी जॉइन कर ली है. यात्रा की अनुमति देने के लिए अधिकारी को छुट्टी पर भेज दिया गया था. इस मामले की जांच कर रहे पैनल ने उन्हें निर्दोष करार दिया था, जिसके बाद उन्होंने दुबारा गृह सचिव का पद संभाला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुप्ता की दोबारा नियुक्ति पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव सरकार की जमकर आलोचना की, उन्होंने कहा-

सरकार में बैठे आकाओं के कहने पर ही वधावन परिवार को यात्रा की अनुमती दी गई थी और अमिताभ गुप्ता की उस पद पर हुई वापसी इस बात को साफ करती है. इतना गंभीर गुनाह होने के बाद भी सरकार ने उन्हें बचाया इसका मतलब है कि ये महाविकास अघाड़ी सरकार को वधावन चला रहे है.
देवेंद्र फडणवीस, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री 

फडणवीस ने की CBI जांच की मांग

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि "यस बैंक घोटाले के सिलसिले में कारोबारी बंधू कपिल और धीरज वधावन की सीबीआई और ED के रडार पर थे. इतना ही नहीं, उनके नाम का नोटिस भी जारी किया जा चुका था."

फडणवीस ने कहा, ये सब मालूम होते हुए भी एक अधिकारी जो ADG स्तर का है वो ऐसी अनुमति खुद नहीं दे सकता. ये सरकार में बैठे किसी के कहने पर किया गया है. इसलिए फडणवीस ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.

गृहमंत्री ने साधी चुप्पी

विपक्ष के आरोपों पर गृहमंत्री अनिल देशमुख ने फिलहाल चुप्पी साध रखी है. हमने अमिताभ गुप्ता की वापसी पर उनसे सरकार का पक्ष जानने की कोशिश की तो उन्होंने इस मामले पर कोई जवाब नहीं दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×