उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मैनपुरी (Mainpuri) में शादी समारोह के दौरान रसगुल्ले को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद लाठी-डंडों से पीट-पीटकर दुल्हन के मौसा की हत्या कर दी गई. वहीं, मृतक का साला भी गंभीर रूप से घायल हो गया. इस वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल शख्स को इलाज के लिए सैफई स्थित पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया.
मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस वारदात के बाद मृतक के बेटे ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं, जबकि एक आरोपी अभी फरार है. वारदात कुरावली कोतवाली क्षेत्र के बीकापुर गांव की है. कुरावली थाना क्षेत्र के गांव नगला हरियाणा निवासी रणवीर सिंह गुरुवार की शाम गांव बीकापुर अपनी रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में गया था.
इस दौरान रणवीर सिंह के साथ साला राम किशोर भी गया था. गुरुवार की रात करीब साढ़े 11 बजे बराती और घराती दावत खा चुके थे और सोने चले गए. आरोप है कि इसी दौरान बीकापुर निवासी रजत और अजय नाम के दो युवक रसगुल्लों से भरी बाल्टी चोरी कर ले जाने लगे तो रणवीर और रामकिशोर ने उन्हें रोका, जिससे विवाद शुरू हो गया. दोनों आरोपियों ने रणबीर सिंह की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी.
इसमें मृतक का साला रामकिशोर भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे सैफई के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हत्याकांड के बाद रणवीर के पुत्र सचिन कुमार ने रजत, अजय, सत्यभान के खिलाफ हत्या के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस संबंध में ASP राजेश कुमार ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि चौथा फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)