पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि उनकी सरकार जल्द ही मीडियाकर्मियों को आर्थिक सहयोग मुहैया कराने के लिए एक सोशल सिक्योरिटी स्कीम लागू करेगी.
उन्होंने यह ऐलान 2 नवंबर को 'इंटरनेशनल डे टु एंड इम्प्यूनिटी फॉर क्राइम्स अगेंस्ट जर्नलिस्ट्स' यानी ‘पत्रकारों के खिलाफ अपराधों के लिए सजामुक्ति खत्म करने के अंतरराष्ट्रीय दिवस’ के मौके पर किया है.
ममता ने ट्वीट कर कहा,
‘’आज ‘इंटरनेशनल डे टु एंड इम्प्यूनिटी फॉर क्राइम्स अगेंस्ट जर्नलिस्ट्स’ है. मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना ‘मभोई’ के अलावा, हमारी सरकार बांग्ला में जल्द ही एक सोशल सिक्योरिटी स्कीम लागू करने जा रही है, जो मीडियाकर्मियों को आर्थिक सहयोग मुहैया कराएगी.’’ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल
बता दें कि साल 2013 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक प्रस्ताव पास हुआ था, जिसमें पत्रकारों और मीडियाकर्मियों के खिलाफ हमलों और हिंसा की निंदा की गई थी. इस प्रस्ताव में सदस्य देशों से (पत्रकारों के खिलाफ अपराधों के मामलों में) सजामुक्ति की मौजूदा संस्कृति को रोकने के लिए कदम उठाने की अपील की गई है. यह प्रस्ताव पास होने के बाद से ही हर साल 2 नवंबर को 'इंटरनेशनल डे टु एंड इम्प्यूनिटी फॉर क्राइम्स अगेंस्ट जर्नलिस्ट्स' मनाया जाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)