मुख्यमंत्री पद का शपथ लेते ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में आंशिक लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए मास्क पहनना अनिवार्य होगा, सरकारी दफ्तरों में सिर्फ 50 फीसदी लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी. वहीं सिनेमा हॉल, ब्यूटी पार्लर और शॉपिंग कॉम्पलेक्स बंद रहेंगे.
बाजार और रिटेलर की दुकानें सुबह 7 बजे से 10 बजे तक खुली रहेंगी, और शाम को 5 से 7 बजे तक खुली रह सकती हैं, लोकल ट्रेनें कल से नहीं चलेंगीं. स्टेट ट्रांसपोर्ट और मेट्रो 50 फीसदी क्षमता के साथ ही चलेंगे.
- प्राइवेट सेक्टर में 50 फीसदी स्टाफ को अनुमति
- ज्वेलरी शॉह 12 बजे से 3 बजे तक खुली रहेंगीं
- बैंक 10 से 2 बजे तक खुले रहेंगे.
- होम डिलिवरी पर जोर दिया जाएगा
ममता ने हॉकर्स, ट्रांसपोर्टर्स और पत्रकारों को वैक्सीन की पहली खुराक में प्राथमिकता देने की बात की. सीएम पद की शपथ लेने के बाद ही ममता बनर्जी ने का था कि उनकी पहली प्राथमिकता राज्य के कोरोना से निपटने की होगी.
ममता बनर्जी ने बुधवार सुबह कोलकाता के राजभवन में 'सिंहासन कक्ष' में आयोजित एक समारोह में पश्चिम बंगाल की सीएम के रूप में शपथ ले ली. शपथ लेने के बाद उन्होंने घोषणा की है कि राज्य में कोविड की स्थिति को संभालना और चुनाव के बाद की हिंसा और राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटना उनकी प्राथमिकता होगी.
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में फिर बढ़ा लॉकडाउन, 10 मई सुबह तक रहेगी पाबंदी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)