कर्नाटक (Karnataka) के मंगलुरु में शनिवार को हुए ऑटो रिक्शा विस्फोट (Mangaluru Auto rickshaw Blast) पर कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रवीण सूद का बड़ा बयान आया है. रविवार, 20 नवंबर को उन्होंने कहा कि "यह कोई हादसा नहीं, बल्कि एक आतंकी साजिश है."
बता दें कि शनिवार को मेंगलुरु में एक चलते ऑटो-रिक्शा में विस्फोट हो गया था, इस घटना में ड्राइवर और एक यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
वहीं इस घटना को लेकर कर्नाटक के गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने भी आतंकी साजिश की आशंका जताई है. राज्य पुलिस और सेंट्रल एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हैं.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)