माओवादियों ने की हत्या, 10 वाहनों में लगाई आग
बिहार के औरंगाबाद जिले में माओवादियों ने बिहार विधान परिषद में बीजेपी के सदस्य के चाचा की हत्या कर दी और एक घर समेत 10 वाहनों में आग लगा दी. पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश ने बताया कि माओवादियों ने देव थाने के अंतर्गत सुदी बिगहा गांव में हमला कर नरेंद्र सिंह (55) नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि नरेंद्र सिंह विधान परिषद में भाजपा के सदस्य राजन कुमार सिंह के चाचा हैं. पुलिस अधीक्षक के अनुसार माओवादियों ने कई गोलियां चलाईं और नरेंद्र सिंह के घर पर खड़े तीन ट्रैक्टरों समेत 10 वाहनों में आग लगा दी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि माओवादियों ने सुदी बिगहा गांव के निकट स्थित देव थाने में दफादार के पद पर तैनात धनंजय सिंह के घर में भी आग लगा दी.
संजय सिंह ने महागठबंधन पर बोला हमला
जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने बिहार गठबंधन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति में महागठबंधन का भविष्य जेल में तय हो रहा है, यह काफी हास्यास्पद है. महागठबंधन काफी कमजोर और बेबस नजर आ रहा है. एक कैदी के सामने कई दल याचना कर रहे हैं. राजनीति में किसी भी दल के इतने बेबस होने की घटना का यह एक उदाहरण है. रांची के होटवार जेल से अब महागठबंधन के नेता अपना भविष्य तय कर रहे हैं. उन्होंने कहा, तेजस्वी जी ठीक है कि आपके पिता जेल में हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि पूरे गठबंधन को आप लालू जी की झोली में डाल दोगे.
रामायण सर्किट के लिए कम मिला बजट
रामायण सर्किट से जुड़े बिहार के शहरों के विकास के लिए धनराशि का मामला पिछले एक साल से लटका है. अब केंद्र सरकार ने इसकी विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) दूसरी बार संशोधन कर मांगा है. इससे पहले बिहार सरकार की तरफ से 103 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन इसमें कटौती कर इसे सिर्फ 37 करोड़ कर दिया है. अब राज्य सरकार ने 40 करोड़ की मांग करते हुए नया प्रस्ताव बनाकर पर्यटन मंत्रालय को भेजा है. इस पर मुहर लगने की उम्मीद है. पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार इसबार इस संबंध में आगे की बातचीत करेंगे. प्रधानमंत्री ने नेपाल से लेकर रामेश्वरम तक रामायण सर्किट के विकास की घोषणा की थी. जिसमें बिहार सरकार से रामायण से जुड़े स्थलों के विकास के लिए ‘स्वदेश दर्शन योजना’ में डीपीआर मांगी गई थी.
बिहार में सब ग्रिड स्टेशनों की संख्या 142 हुई
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवादा के वारिसलीगंज की कुटरी पंचायत के बसोचक गांव में 54.19 करोड़ की लागत से बने पावर ग्रिड सब स्टेशन योजना का उद्घाटन किया. इसके बाद अब बिहार में सब ग्रिड स्टेशनों की संख्या 142 हो गई है. बताया जा रहा है कि 2022 तक इसकी संख्या 170 तक हो जाएगी. जबकि साल 2005 तक बिहार में सिर्फ 45 ग्रिड सब स्टेशन थे. सीएम ने कहा कि बिजली सप्लाई के लिए काम काफी तेजी से हुए हैं. मुख्यमंत्री ने पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के अधिकारियों को जैविक खाद प्रचारित करने का भी निर्देश दिया. कहा गया कि गव्य विकास योजना का लाभ लोगों तक पहुंचाएं, क्योंकि गोबर से जैविक खाद और गोमूत्र से पेस्टिसाइड बनते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)