मथुरा (Mathura) में अखिल भारत हिंदू महासभा की घोषणा की कि वह मस्जिद के अंदर भगवान कृष्ण के "वास्तविक जन्मस्थान" पर उनकी मूर्ति स्थापित करेगा, के बाद जिला प्रशासन ने जिले में CrPC की धारा 144 के तहत कर्फ्यू लागू कर दिया है.
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा है कि "मथुरा में किसी को भी शांति भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी." CrPC की धारा 144 लागू होने के बाद एक क्षेत्र में चार या उससे अधिक लोगों को इकट्ठा होने की इजाजत नहीं होती.
गौरतलब है कि हिंदू महासभा अलावा एक और दक्षिणपंथी संगठन नारायणी सेना ने कहा है कि वह मस्जिद को हटाने की मांग को लेकर विश्राम घाट से श्रीकृष्ण जन्मस्थान तक मार्च निकालेगी.
नारायणी सेना के सचिव को हिरासत में लिया गया
पुलिस ने कहा कि उसने मथुरा कोतवाली में नारायणी सेना के सचिव अमित मिश्रा को हिरासत में लिया है. संगठन का दावा है कि उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष यादव को लखनऊ में हिरासत में लिया गया है.
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा कि उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर के साथ दोनों धार्मिक स्थलों, कटरा केशव देव मंदिर और शाही ईदगाह की सुरक्षा की समीक्षा की है.
उन्होंने बताया है कि महासभा ने मस्जिद में मूर्ति स्थापित करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन इसे ठुकरा दिया गया है.
गौरतलब है कि हिंदू महासभा की नेता राज्यश्री चौधरी ने इससे पहले कहा था कि उनका संगठन 6 दिसंबर को जगह को "शुद्ध" करने के लिए "महा जलाभिषेक" के बाद शाही ईदगाह में भगवान कृष्ण की मूर्ति स्थापित करेगा.
मालूम हो कि 6 दिसंबर की तारीख को ही 1992 में मंदिर-मस्जिद विवाद के स्थल अयोध्या में बाबरी मस्जिद का विध्वंस किया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)