ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेरठ: हिंदू जागरण मंच ने की मुस्लिम युवक की पिटाई,लड़की से दोस्ती करने की दी सजा

तथाकथित 'संस्कृति रक्षकों' ने युवती को मजबूर किया कि वो मुस्लिम युवक को खुद चप्पल से मारे, वीडियो वायरल

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मेरठ (Meerut) में मुस्लिम समुदाय से आने वाले एक युवक को गांव की ही एक युवती के साथ दोस्ती करना महंगा पड़ गया. क्योंकि वो लड़की हिंदू थी. 17 सितंबर की शाम साथ में शहर गए इस कपल को हिंदू जागरण मंच के कुछ कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया. इसके बाद उन्होंने खुद भी युवक को मारा और युवती को भी मजबूर किया कि वो मुस्लिम युवक को चप्पल से मारे. हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने पूरी घटना का वीडियो भी बनाया, जिसके बाद ये वीडियो वायरल हो रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला ?

17 सितंबर की शाम सलमान नाम का युवक अपने ही गांव की लड़की को शहर में ले गया. जहां युवक अपनी प्रेमिका के साथ कोल्डड्रिंक पी रहा था. तभी हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता पहुंच गए और युवक को पकड़ लिया.

मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर निवासी सलमान और उसी गांव की युवती की आपस में दोस्ती है. युवती हिंदू है. शुक्रवार शाम सलमान युवती को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के साकेत में ले गया. शाम के समय दोनों कोल्डड्रिंक पी रहे थे. तभी हिंदू जागरण मंच का नेता सचिन सिरोही अन्य कार्यकर्ताओं के साथ वहां पहुंचा और सलमान को पकड़ लिया.

"हम तेरे भाई हैं, जोर से चप्पल मार"

इसके बाद हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने लड़की से कहा कि इस मनचले की ठीक से खबर लेना. जिसके बाद लड़की ने अपने चेहरे को दुपट्टे से ढक लिया. वायरल हो रहे वीडियो में दिखता है कि शुरुआत में लड़की सलमान को धीरे से चप्पल मार रही है.

तभी हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कहा जोर से चप्पल मार, हम तेरे भाई हैं, हम सभी साथ खड़े हैं. उसके बाद भी लड़की धीरे से चप्पल मारती है. बाद में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जोर से चप्पल मार, गाल पर जोर से चप्पल लगनी चाहिए, जिसके बाद लड़की ने कई चप्पल जोर से सलमान के गाल पर मारीं.

पुलिस ने कहा- कर रहे हैं जांच

इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी विनीत भटनागर ने कहा कि, घटना को लेकर दो शिकायत मिली हैं. लड़की के माता-पिता ने लड़के के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है, वहीं लड़की ने कहा है कि हिंदू जागरण मंच के लोगों ने जबरदस्ती आकर बवाल किया. अब इस मामले की जांच की जा रही है और उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×