ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिग-21 क्रैश: मेरठ के रहने वाले फायटर पायलट अभिनव चौधरी शहीद

पठानकोट एयरबेस में तैनात थे अभिनव चौधरी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब के मोगा में भारतीय वायु सेना का मिग-21 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया. इस हादसे में मेरठ के गंगानगर के निवासी फायटर पायलट अभिनव चौधरी शहीद हो गए. 25 दिसंबर 2019 को ही अभिनव की शादी धूम धाम से मेरठ में ही हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बागपत के रहने वाले थे पायलट अभिनव चौधरी

वायुसेना के दिवंगत पायलट अभिनव चौधरी मूलरूप से बागपत के रहने वाले थे. उनका परिवार बागपत के पुसार गांव में रहता है. स्क्वॉड्रन लीडर अभिनव चौधरी वायु सेना में मिग 21 के फायटर पायलट थे और पठानकोट एयरबेस में तैनात थे.

अभिनव की शादी एक स्कूल प्रिंसिपल की बेटी सोनिका उज्जवल से हुई थी. उनकी पत्नी ने फ्रांस से मास्टर ऑफ साइंस की पढ़ाई की थी.

अभिनव चौधरी ने आरआइएमसी देहरादून से 12वीं तक की पढ़ाई की. इसके बाद उनका चयन एनडीए में हुआ था. पुणे में तीन साल के बाद हैदराबाद के एएफए में वायु सेना की ट्रेनिंग पूरी की थी. अभिनव की मां सत्य चौधरी गृहिणी हैं, जबकि एक छोटी बहन मुद्रिका चौधरी है.

बता दें कि भारतीय वायुसेना का मिग-21 बाइसन नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान गुरुवार रात पंजाब के मोगा जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी की मौत हो गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×