उत्तर प्रदेश के कानपुर में हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी के स्टेज शो में रविवार रात जमकर हंगामा हुआ. बेरीकेडिंग तोड़ कर फैंस की भीड़ अंदर घुसने लगी और कुर्सियां फेंकी जाने लगीं. बवाल बढ़ता देख बेकाबू भीड़ पर पुलिस को लाठियां चलानी पड़ीं.
इसके बाद गुस्साई भीड़ ने जमकर पथराव किया, तोड़फोड़ की और कई गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले.
ऐसे शुरू हुआ हंगामा
हरियाणा की मशहूर गायिका और डांसर और ‘बिग बॉस’ से लोकप्रियता हासिल कर चुकी सपना चौधरी का रविवार देर शाम कानपुर के बृजेन्द्र स्वरूप पार्क में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. मंच पर सपना चौधरी के पहुंचने तक स्थिति सामान्य थी, लेकिन जैसे ही दो गानों के बाद 'आंखों का काजल' गाने पर सपना ने थिरकना शुरू किया, भीड़ बेकाबू हो गई. लोगों वहां हंगामा मचाने लगे और तेज हूटिंग शुरू कर दी. चौथे-पांचवें गाने तक सपना खुद माइक पर लोगों को शांत रहने के लिए अपील करने लगीं.
बिना टिकट वालों ने मचाया बवाल
दरअसल, कार्यक्रम स्थल पर केलव टिकट या पास पाने वाले लोगों को प्रेवश दिया जा रहा था. दूसरी ओर सैकड़ों लोग बेरीकेडिंग के बाहर खड़े हल्ला कर रहे थे. इसके बाद बिना टिकट से प्रवेश करने की इच्छा रखने वालों ने बवाल मचाना शुरू कर दिया और पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए अंदर घुस गए. इस दौरान कुछ लोगों ने अंधेरे का फायदा उठाकर पत्थरबाजी भी की, जिसमें कई लोग घायल हो गए.
शो बंद करने की घोषणा से भड़के दर्शक
हंगामा बढ़ता देख आयोजकों ने कार्यक्रम बंद करने की घोषणा की तो प्रशंसक भड़क गए और तोड़फोड़ और पथराव करने लगे. साथ ही कुर्सियां चलाए जाने लगे. इसके बाद पुलिस ने हालात को काबू में करने के लिए लाठियां चलाईं तो वहां भगदड़ मच गई. नतीजतन, गुस्साए प्रशंसकों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी.
बड़ी मुश्किल से पुलिस ने सपना चौधरी को सुरक्षा घेरे के बीच मंच से निकालकर कार में बिठाया और होटल के लिए रवाना किया. इसके बाद पुलिस ने हुड़दंगियों पर लाठियां चलाकर उन्हें पार्क से बाहर खदेड़ा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)