ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुरादाबाद में कोरोना वैक्सीन से मौत का आरोप,CMO ने बताया हार्टअटैक

कोरोना वैक्सीन लगाए जाने के बाद बिगड़ी थी वॉर्ड बॉय की तबीयत.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

वीडियो एडिटर: संदीप सुमन

वीडियो प्रोड्यूसर: कनिष्क दांगी

यूपी के मुरादाबाद में कोरोना की वैक्सीन लगने के बाद वार्ड ब्वॉय की मौत को लेकर अस्पताल प्रशासन ने सफाई दी है. प्रशासन का कहना है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई थी. बता दें कि मुरादाबाद के एक सरकारी अस्पताल में वैक्सीनेशन के बाद 48 साल के वार्ड ब्वॉय महिपाल की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी मौत हो गई. मृतक के बेटे विशाल का आरोप है कि उनके पिता की मौत वैक्सीन की वजह से हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मृतक वार्ड ब्वॉय के बेटे ने इस पूरे मामले पर बातचीत में बताया कि,

“मेरे पिता का अस्पताल से फोन आया और उन्होंने कहा कि मेरा वैक्सीनेशन है, आज मैं खुद ड्राइव नहीं कर पाऊंगा तुम ऑटो लेकर आ जाओ. मैं उन्हें अपने साथ लेकर घर जा रहा था, उस वक्त उनकी सांस फूल रही थी, उन्हें पहले से थोड़ा निमोनिया था. घर आने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और घरवाले अस्पताल ले गए. जिसके बाद उनकी मौत हो गई.”

मुरादाबाद के सीएमओ से जब इस मामले पर बात की गई तो उन्होंने बताया,

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हार्ट अटैक से हुई है. इसका वैक्सीन से कोई मतलब नहीं है

बता दें कि मुरादाबाद में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत 479 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया था और सभी की हालत सही है. महिपाल ही ऐसे शख्स है जिनकी जान गई है. जिसके बाद उनके परिवार का आरोप है कि महिपाल की मौत वैक्सीनेशन के बाद हुई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×