ADVERTISEMENTREMOVE AD

भोपाल में महंगाई के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने जमकर चलाईं लाठियां

बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे थे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता

Updated
राज्य
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: कनिष्क दांगी

मध्य प्रदेश में बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई को लेकर सीएम आवास का घेराव करने पहुंचे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. यूथ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पीसीसी पर इकट्ठा होकर सीएम हाउस की तरफ बढ़े, लेकिन उन्हें वहां तक पहुंचने से पहले ही पुलिस का सामना करना पड़ा. जब यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस बैरिकेडिंग को पार करने की कोशिश की तो पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और उन्हें वहां से खदेड़ दिया गया.

0

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प

इस प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास भी शामिल हुए थे. इससे पहले यूथ कांग्रेस ने 11 अगस्त को विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया था. विधानसभा स्थगित होने के बाद यूथ कांग्रेसी सीएम हाउस का घेराव करने निकले थे. लेकिन पुलिस ने सभी को कांग्रेस कार्यालय के बाहर ही रोक लिया. इस दौरान पुलिस और यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प भी हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे थे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता

कांग्रेस एमएलए जयवर्धन के फटे कपड़े

(फोटो:क्विंट हिंदी)

इस पूरे मामले के बाद यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ,विधायक जयवर्धन सिंह, विधायक कुणाल चौधरी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया को पुलिस ने हिरासत में लिया. इस दौरान कांग्रेस विधायक के कपड़े भी फाड़े गए और कुछ कार्यकर्ताओं को चोट भी आई. कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें दौड़ा दौड़ाकर पीटा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×