ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP Election: जेठ-बहू से लेकर चाचा-भतीजे तक, एक दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में 'अपने'

MP Election 2023: राज्य की 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होने वाला है.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विधानसभा चुनाव में नाते-रिश्तेदार भी एक-दूसरे के सामने ताल ठोकते नजर आ रहे हैं, कहीं जेठ और बहू आमने-सामने हैं तो कहीं चाचा और भतीजे के बीच मुकाबला है. राज्य की 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होने वाला है. दोनों प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस तथा बीजेपी अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप दे रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस अब तक 229 स्थान के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. वहीं, बीजेपी अब तक 136 विधानसभा क्षेत्र के लिए ही उम्मीदवार तय कर पाई है.

सागर विधानसभा क्षेत्र में जेठ और बहू के बीच मुकाबला

राज्य में वर्तमान में जो स्थिति उभर रही है, उसमें सागर में सबसे रोचक मुकाबला नजर आ रहा है क्योंकि यहां पर बीजेपी ने शैलेंद्र जैन तो वहीं कांग्रेस ने निधि सुनील जैन को मैदान में उतारा है. दोनों के रिश्ते को देखें तो शैलेंद्र जेठ हैं तो वहीं निधि उनके छोटे भाई की पत्नी हैं. कुल मिलाकर यहां मुकाबला जेठ और बहू के बीच है.

इसी तरह देवतालाब में भी रोचक मुकाबला है, जहां विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है तो उनके मुकाबले में भतीजे पद्मेश गौतम पर कांग्रेस ने दांव लगाया है.

0
नाते रिश्तेदारों के बीच मुकाबलों पर गौर करें तो डबरा में समधी और समधन के बीच मुकाबला है. यहां बीजेपी ने जहां पूर्व मंत्री इमरती देवी को मैदान में उतारा है तो कांग्रेस से विधायक सुरेश राजे चुनाव लड़ रहे हैं. यहां से वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में भी यही मुकाबला था और कांग्रेस के सुरेश राजे जीत हासिल करने में सफल हुए थे.

राज्य के विधानसभा चुनाव के लिए अभी सभी उम्मीदवार घोषित होने के बाद और भी कई रोचक मुकाबले नजर आने वाले हैं क्योंकि बीजेपी की ओर से अभी 94 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान शेष रह गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×