ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP: गुना में डंपर के टक्कर से पलटी बस में लगी आग, 12 लोगों की मौत- 14 झुलसे

Guna Accidentt: गुना से आरोन के लिए निकली प्राइवेट यात्री से भरी बस डंपर से टकरा गई, जिससे बस में आग लग गई है.

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना जिले में बुधवार (27 दिसंबर) रात एक डंपर से टकराने के बाद एक बस में आग लग गई, जिससे कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए. घटना बजरंग गढ़ के दुहाई मंदिर के पास हुई है.

NDTV ने अधिकारियों के हवाले से कहा, गुना-आरोन रोड पर निजी बस और डंपर की आमने-सामने टक्कर हो गई. उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए गुना जिला अस्पताल ले जाया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कब हुई घटना?

गुना जिले के पुलिस अधीक्षक ने पीटीआई को बताया कि आग में 12 बस यात्रियों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए.

पुलिस ने बताया कि रात करीब नौ बजे जब दुर्घटना हुई, तब दुर्भाग्यपूर्ण बस आरोन की ओर जा रही थी, जबकि डंपर गुना की ओर जा रहा था.

घटना के समय बस में लगभग 30 यात्री थे और उनमें से चार किसी तरह बस से बाहर निकलने में कामयाब रहे और घर चले गए.
पुलिस अधीक्षक, गुना

गुना कलेक्टर तरूण राठी ने कहा कि प्रशासन घटना की जांच कर रहा है.

मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने हादसे की जांच के भी आदेश दिये.

इस बीच, एक्स पर एक संदेश में, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घटना को "दर्दनाक" बताया और कहा, "घटना की जानकारी मिलते ही मैंने कलेक्टर और एसपी से बात की और उन्हें राहत और बचाव अभियान शुरू करने का निर्देश दिया." सिंधिया ने भी यात्रियों के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

0

यात्रियों ने क्या बताया आंखों देखा हाल?

बस से सुरक्षित बाहर निकल आई एक यात्री, विनीता ओझा ने बताया कि बस में आगे से डंपर की टक्कर हुई और बस पलट गई, उसके बाद आग लग गई.

  • 01/03

    हादसे में घायल हुए यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया है.

    (फोटो- क्विंट हिंदी)

  • 02/03

    हादसे में घायल हुए यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया है.

    (फोटो- क्विंट हिंदी)

  • 03/03

    (फोटो- क्विंट हिंदी)

"बहुत लोग जल चुके हैं"

हादसे में घायल हुए यात्री मोहन सिंह ने कहा कि मैं गुना से आ रहा हूं, आरोन रहता हूं. यह घटना करीब साढ़े आठ बजे की है. एक ट्रक में टक्कर लग जाने के बाद बस पलट गई और आग लग गई. पूरी बस यात्रियों से भरी थी. बहुत सारे लोग जल चुके हैं.

हादसे में घायल हुए एक अन्य यात्री अंकित के अनुसार बस में लगभग 30 लोग सवार थे और उन्होंने कई यात्रियों को जलती बस में से भी निकाला. साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बस के ड्राइवर और कंडक्टर, दोनों नशे में थे. उनके अनुसार हादसे में बस ड्राइवर की मौत हो चुकी है.

घटना के दौरान ज्यादातर यात्रियों ने बस के कांच तोड़कर खुद को बचाया और बाहर निकलने में कामयाब रहे. उन्हें एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. आगजनी में जिंदा बच पाने में सफल हुए यात्री भयभीत नजर आए. मौके पर चीख-पुकार मची और इसके साथ ही प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों का पहुंचना जारी रहा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×