जहां एक तरफ पूरा देश आज, 15 अगस्त को अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले (Narsinghpur, MP) में प्रशासन ने तिरंगा रैली में लापरवाही बरतने और कॉलोनी में तिंरगा ना बांटने के आरोप में 3 कर्मचारियों के खिलाफ "देशद्रोह" के तहत कार्यवाही करने का कारण बताओ नोटिस जारी किया है और उनमें से एक की सेवा समाप्त कर दी गयी.
सामने आये कारण बताओ नोटिस के अनुसार नरसिंहपुर के साईखेड़ा नगर परिषद के कार्यालय ने 8 अगस्त को विकास मेहतर को, 13 अगस्त को आशीष चौकसे जबकि 13 अगस्त को ही अनुराग चौकसे को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. तीनों ही कार्यालय के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी हैं. नोटिस में लिखा गया है कि इन कर्मचारियों ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत वार्डों में झंडा नहीं लगाया और उनको सौंपे गए दायित्वों का पालन नहीं किया.
नगर परिषद ने अपने नोटिस में सवाल किया है कि "उक्त कृत्य देशद्रोह के अंतर्गत प्रतीत हो रहा है. अतः क्यों न आपके खिलाफ देशद्रोह की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाए"
इसके बाद 10 अगस्त को नगर परिषद ने आदेश जारी कर विकास मेहतर को सभी प्रभार से हटाकर उनकी सेवा समाप्त भी कर दी.
नगर परिषद द्वारा किस मामले में किसी भी तरह की आगे की कार्रवाई के बाद स्टोरी को अपडेट किया जायेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)