ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP: झंडा नहीं लगाया तो 3 कर्मचारियों पर देशद्रोह का आरोप,कारण बताओ नोटिस जारी

Narsinghpur नगर परिषद ने इन तीन दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों में से एक कर्मचारी की सेवा समाप्त कर दी है.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जहां एक तरफ पूरा देश आज, 15 अगस्त को अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले (Narsinghpur, MP) में प्रशासन ने तिरंगा रैली में लापरवाही बरतने और कॉलोनी में तिंरगा ना बांटने के आरोप में 3 कर्मचारियों के खिलाफ "देशद्रोह" के तहत कार्यवाही करने का कारण बताओ नोटिस जारी किया है और उनमें से एक की सेवा समाप्त कर दी गयी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सामने आये कारण बताओ नोटिस के अनुसार नरसिंहपुर के साईखेड़ा नगर परिषद के कार्यालय ने 8 अगस्त को विकास मेहतर को, 13 अगस्त को आशीष चौकसे जबकि 13 अगस्त को ही अनुराग चौकसे को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. तीनों ही कार्यालय के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी हैं. नोटिस में लिखा गया है कि इन कर्मचारियों ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत वार्डों में झंडा नहीं लगाया और उनको सौंपे गए दायित्वों का पालन नहीं किया.

नगर परिषद ने अपने नोटिस में सवाल किया है कि "उक्त कृत्य देशद्रोह के अंतर्गत प्रतीत हो रहा है. अतः क्यों न आपके खिलाफ देशद्रोह की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाए"

इसके बाद 10 अगस्त को नगर परिषद ने आदेश जारी कर विकास मेहतर को सभी प्रभार से हटाकर उनकी सेवा समाप्त भी कर दी.

Narsinghpur नगर परिषद ने इन तीन दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों में से एक कर्मचारी की सेवा समाप्त कर दी है.

नगर परिषद द्वारा किस मामले में किसी भी तरह की आगे की कार्रवाई के बाद स्टोरी को अपडेट किया जायेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×