ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP: आखिर मूंछ की ही चली, सिपाही की नौकरी भी बच गई और मूंछ भी

पुलिस विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई का लगातार विरोध हो रहा था

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल में अपनी लम्बी मूंछों की वजह से ससपेंड किये गए कांस्टेबल राकेश राणा (Constable Rakesh Rana) को वापिस बहाल कर दिया गया है. राकेश राणा को 07 जनवरी को एक आदेश पारित कर ससपेंड किया गया था. अपने निलंबन पर राकेश राणा ने कहा था कि, "मैं राजपूत हूं, यह मेरे स्वाभिमान का सवाल भी है, निलंबन स्वीकार करूंगा लेकिन मूंछ नहीं कटाऊंगा."

पुलिस विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई का लगातार विरोध हो रहा था जिसके बाद पुलिस उप महानिरीक्षक कार्मिक ने निलंबन के आदेश निरस्त कर दिए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह है पूरा मामला

07 जनवरी को पारित किये गए आदेश में कहा गया था कि "कांस्टेबल चालक का टर्नआउट चेक करने पर पाया गया कि उसके बाल बढ़े हुए हैं एवं मूछें अजीब डिजाइन से गले पर हैं, जिससे टर्नआउट बहुत ज्यादा भद्दा दिखाई दे रहा है. राकेश राणा को अपने टर्नआउट को ठीक करने हेतु बाल एवं मूंछ उचित ढंग से कटवाने हेतु निर्देश दिये गए. चालक द्वारा आदेश का पालन नहीं किया गया. जो यूनिफॉर्म सेवा की अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है और इससे अन्य कर्मचारियों पर विपरीत्त प्रभाव पड़ता है. इसलिए चालक राकेश राणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता (गुजारा भत्ता) दिया जायेगा."

अपने निलंबन पर राकेश राणा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि, " इस तरह की मूंछें पुलिस के कई लोग रखे हुए हैं आईएसएस (IAS), आईपीएस (IPS) रखे हुए हैं पता नहीं मेरे साथ यह कार्रवाई क्यों?

जब निलंबन को लेकर उनसे पूछा गया कि क्या अब इस निलंबन के बाद वो अपनी मूछें कटवाएंगे तो उनका जवाब था कि "निलंबन स्वीकार करूंगा लेकिन मूंछे नहीं कटवाऊंगा. मैं राजपूत फैमिली से हूं और यह मेरे स्वाभिमान की बात भी है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×