मुख्तार अंसारी को पंजाब के रोपड़ जेल से यूपी के बांदा जेल में शिफ्ट कराने के लिए यूपी पुलिस का दल रवाना हो चुका है. 2 सीओ के साथ करीब 100 पुलिसकर्मियों की टीम इसके लिए निकली हुई है साथ में एक ट्रक पीएसी भी शामिल है. पंजाब सरकार ने अपने लेटर में यूपी सरकार से शिफ्टिंग के वक्त अंसारी की सेहत का खयाल रखने को कहा था. ऐसे में एंबुलेंस में वरिष्ठ डॉक्टर के साथ हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम भी मौजूद रहेगी.
क्वॉरंटीन में रखा जाएगा मुख्तार अंसारी, सुरक्षा बढ़ी
बांदा जेल लाने से पहले अंसारी का पंजाब में मेडिकल चेकअप भी किया जा सकता है.बांदा जेल पहुंचने पर आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाएगा और फिर सेल में क्वॉरंटीन में रखा जाएगा.
चित्रकूट के महानिरीक्षक के.सत्यनारायण ने बताया कि "जेल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही जेल के मुख्य द्वार और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किया जाएगा. इसके अलावा बांदा और आसपास के जिलों में हाई अलर्ट लगा दिया गया है. सभी होटलों और गेस्ट हाउसों पर भी नजर रखी जाएगी."
26 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने दिया था आदेश
बता दें कि 26 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को 2 हफ्ते के भीतर मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपने का आदेश दिया था. इसके बाद पंजाब सरकार के गृह और न्याय विभाग ने मुख्तार अंसारी को 8 अप्रैल से पहले उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपने के लिए उपयुक्त इंतजाम करने के लिए 3 अप्रैल को अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को पत्र लिखा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)