ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई में 1 लाख पार हुए कोरोना केस,राज्य में 3 लाख से ज्यादा मामले

मुंबई में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में महाराष्ट्र ऐसा राज्य है जहां देश के सबसे ज्यादा कोरोना केस हैं. महाराष्ट्र के मुंबई शहर में कोरोना का कहर काफी ज्यादा देखने को मिला. इसी बीच अब मुंबई ने 1 लाख कोरोना मामलों का आंकड़ा भी पार कर लिया है. मुंबई में अब कुल 100350 कोरोना पॉजिटिव केस हो चुके हैं. वहीं महाराष्ट्र में कोरोना मामलों की संख्या 3 लाख पार कर गई है. महाराष्ट्र में शनिवार को एक दिन में कुल 8348 नए मामले सामने आए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगर मुंबई की बात करें तो यहां केस एक लाख पार होने के साथ-साथ एक्टिव केस की संख्या 23917 तक पहुंच चुकी है. वहीं अब तक 5650 लोगों को मौत हुई है. मुंबई में 70492 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. बीएमसी के आंकड़ों के मुताबिक मुंबई में कोरोना का रिकवरी रेट 70 फीसदी है. वहीं अगर डबलिंग रेट की बात करें तो ये 54 दिन का है.

हालांकि मुंबई के मुकाबले अब ठाणे की हालत गंभीर नजर आ रही है.

ठाणे एक्टिव केस के मामले में मुंबई से कहीं ज्यादा आगे बढ़ चुका है. जहां मुंबई में कुल 23917 केस हैं, वहीं ठाणे में फिलहाल 37295 कोरोना केस एक्टिव हैं. यहां कुल कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 73298 तक पहुंच चुकी है.

महाराष्ट्र में 3 लाख पार हुआ आंकड़ा

अब महाराष्ट्र के आंकड़ों पर अगर नजर डालें तो कोरोना के कुल केस 3,00,937 का आंकड़ा छू चुके हैं. राज्य में कुल एक्टिव केस 1,23,377 हैं. साथ ही अब तक 1,65,663 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. पूरे राज्य का रिकवरी रेट 55.06 फीसदी है.

महाराष्ट्र सरकार पर लगातार आरोप लग रहे हैं कि वो कम टेस्टिंग कर रही है. इसे लेकर हाल ही में स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से एक डेटा भी जारी किया गया था. जिसमें बताया गया था कि महाराष्ट्र टेस्टिंग के मामले में देश के 16 राज्यों से पीछे है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×