ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई के सनराइज अस्पताल में आग: 10 की मौत, BMC ने दिए जांच के आदेश

फायर ब्रिगेड की मदद से अस्पताल के अंदर से सभी मरीजों को निकाल कर दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई एक एक अस्पताल में शुक्रवार तड़के आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई है. ये अस्पताल मुंबई के भांडुप इलाके में है, जो एक मॉल में मौजूद है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अस्पताल मॉल के तीसरे फ्लोर पर था. अस्पताल में करीब 79 मरीज थे, जिसमें से कई कोविड के मरीज थे.

मुंबई पुलिस कमिश्नर ने बताया, "कल रात को 12 बजे यहां आग लग गई. यहां पर कोरोना के 78 मरीज भर्ती थे. 10 लोगों की मृत्यु हुई है और बाकी मरीजों को दूसरे अस्पताल में भर्ती किया गया है. शुरुआती जांच में अस्पताल की लापरवाही नजर आ रही है "

ADVERTISEMENTREMOVE AD

“सख्त कार्रवाई की जाएगी” - CM ठाकरे

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. सीएम ठाकरे ने मीडिया से कहा कि जो भी इस घटना के लिए जिम्मेदार है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सीएम ने मुआवजे का भी ऐलान किया.

“जिन लोगों की जान गई है, उनमें से ज्यादातर वेंटिलेटर पर थे. मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं, और उनके परिवारों से क्षमा मांगता हूं.”
उद्धव ठाकरे, मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र

मुंबई के संरक्षक मंत्री असलम शेख, मुंबई के पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले, अतिरिक्त नगर आयुक्त सुरेश काकाणी, अन्य शीर्ष फायर ब्रिगेड, पुलिस और नागरिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे.

BMC ने दिए जांच के आदेश

बीएमसी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं, वहीं सीओपी नागराले ने चेतावनी दी है कि घटना में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी

बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा, मृतकों की पहचान निसार जावेदचंद (74), गोविंद दास (80), मंजुला बथारिया (65), अंबाजी पाटिल (65) और उनकी पत्नी सुनंदा पाटिल (58), सुधीर लाड (66) के रूप में हुई है और इनके अलावा, अन्य लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×