ADVERTISEMENTREMOVE AD

आखिर कैसे मुंबई में कार को ‘खा’ गई सड़क, पुलिस ने बताई वजह

वायरल हो रहा ये वीडियो घाटकोपर के रामनिवास सोसाइटी का बताया जा रहा है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पूरी की पूरी कार सड़क में घुसती दिख रही है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर यूजर्स कई तरह के कमेंट कर रहे हैं कि पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के बीच आखिर कैसे एक पूरी की पूरी कार ही सड़क के अंदर घुस सकती है. स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो घाटकोपर के रामनिवास सोसाइटी का है. बताया जा रहा है कि कुआं 60 फीट गहरा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रविवार देर रात प्रशासन ने कार को कुएं से बाहर निकाला.

पुलिस का कहना है कि यहां पर एत पुराना कुंआ था, जिसे कुछ साल पहले स्थानीय लोगों ने आरसीसी से ढक दिया था. ऐसे में अब लोग उस कुएं के ऊपर गाड़ियां पार्क करते थे. पिछले कई दिनों से मुंबई में लगातार बारिश हो रही है तो आरसीसी पानी के साथ बह गई है और यहां खड़ी कार कुएं में गिर गई. डूबी हुई गाड़ी किरण दोशी नाम के शख्स की है. इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×