ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई पुलिस के नए कमिश्नर संजय पांडे कौन हैं? 2001 में इस्तीफा-2005 में वापसी

IIT कानपुर से पढ़े 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय पांडे साल 1992-93 के दंगों के दौरान डीसीपी थे.

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र के पूर्व कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (Acting DIG) संजय पांडे (Sanjay Panday) को हेमंत नागराले की जगह मुंबई (Mumbai) का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है. एक साल से भी कम समय में यह तीसरी बार है जब मुंबई पुलिस (Mumbai Police) में बदलाव देखा जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन हैं संजय पांडे?

इससे पहले महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा निगम के प्रबंध निदेशक का पद संभाल रहे संजय पांडे के पास महाराष्ट्र के डीजीपी का भी प्रभार था. हालांकि, IPS रजनीश सेठ को महाराष्ट्र की पुलिस का डीजीपी नियुक्त किए जाने के बाद उनसे प्रभार वापस ले लिया गया था.

IIT कानपुर से पढ़े 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय पांडे साल 1992-93 के दंगों के दौरान डीसीपी थे. कहा जाता है कि इस दौरान उन्होंने बहुत ही कम समय में स्थिति नियंत्रित कर ली थी. इसके बाद नार्कोटिक्स, इकनॉमिक्स ऑफेंस विंग में भी रहे.

संजय पांडे ने अपनी स्कूली शिक्षा महाराष्ट्र लोकल प्राइवेट स्कूल से की और फिर आईआईटी कानपुर से आईटी कंप्यूटर में इंजीनियरिंग. उन्होंने 1998 में हावर्ड विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री भी की.

उन्होंने 2001 में आईपीएस से इस्तीफा दे दिया, और 2002 में अपना इस्तीफा वापस ले लिया जिसके बाद 2003 में उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया. जिसके खिलाफ संजय पांडे अदालत में गए. 2005 में सर्विस में लौटे और आईपीएस करियर में 20 साल की सेवा पूरी करने के बाद वीआरएस लेना चाहते थे. वीआरएस नहीं मिला और कोई पोस्टिंग नहीं दी गई जिसके बाद वह अदालत गए और अदालत के आदेश के बाद 2011 में सर्विस में लौट आए.

2021 में पांडे ने तबादले से नाराज होकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा था. इसके बाद पांडे तबादले से नाराज हो कर छुट्टी पर भी चले गए थे. महारष्ट्र में इन्होंने एसीपी पुणे के रूप में कार्य की शुरुआत की थी. इसके बाद पांडे मुंबई में डीसीपी रैंक के अधिकारी बने.

इनके बारे में पढ़कर आप अब तक इतना तो समझ गए होंगे कि मुंबई को तेज तर्रार छवि वाला नया पुलिस कमिश्नर मिला है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×