ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई एयरपोर्ट पर क्वॉरंटीन से बचाने के स्कैम का भंडाफोड़: रिपोर्ट

इन मामले में पुलिस ने शुक्रवार को 3 लोगों को गिरफ्तार किया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र में मुंबई एयरपोर्ट पर पुलिस ने एक क्वॉरंटीन ‘स्कैम' का भंडाफोड़ किया है. अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले में एक 35 वर्षीय सब-इंजीनियर और उसके 2 सहयोगियों को गिरफ्तार किया था.

गिरफ्तार किए गए लोगों पर आरोप है कि ये छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट ( CSIA) पर हवाई यात्रा कर आने वाले ऐसे हर व्यक्ति से 4-4 हजार रुपये लेते थे, जो अनिवार्य इंस्टीट्यूशन क्वॉरंटीन से बचना चाहता था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस मामले में पुलिस ने दिनेश गावंडे (35) के बैग से 1.4 लाख रुपये कैश, 200 सऊदी रियाल, होम क्वॉरंटीन का फेक रबर स्टाम्प और डॉक्टरों के हस्ताक्षर के साथ लेटरहेड को जब्त किया है. गावंडे को BMC ने 23 दिसंबर से एयरपोर्ट पर तैनात किया था.

पुलिस इस बात की जांच भी कर रही है कि क्या बाकी अधिकारियों ने भी इस 'स्कैम' में गावंडे की मदद की थी.

पुलिस के मुताबिक, एक महिला की टिप पर गावंडे का बैग चेक किया गया था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘’गावंडे ने स्वीकार किया है कि वो रिश्वत ले रहा था. उसके बैंक अकाउंट चेक किए जाएंगे. उसने पैसे को (अपने सहयोगियों) अशरफ सारंग और विवेक सिंह के साथ शेयर किया था.’’

पुलिस ने इस मामले में CSIA पर आने वाले कई हवाई यात्रियों के बयान भी दर्ज किए हैं, जिनका कहना है कि गावंडे यात्रियों से 4-4 हजार रुपये ले रहा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×