ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई बारिश से बेहाल, येलो अलर्ट जारी, घाटकोपर में लैंडस्लाइड

बारिश को देखते हुए मुंबई में एनडीआरएफ की पांच टीमों को तैनात किया गया है.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई (Mumbai) में पिछले कई दिनों से भारी बारिश जारी है. जिस वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है. पंचशील नगर के घाटकोपर में भारी बारिश के बीच भूस्खलन की घटना सामने आई है. अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई और उसके आसपास के इलाकों के लिए "मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं शहर के इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. बारिश को देखते हुए मुंबई में एनडीआरएफ की पांच टीमों को तैनात किया गया है.

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अधिकारियों के साथ चर्चा की और उन्हें अपने कार्यालय के मुताबिक निगरानी रखने और स्थिति को नियंत्रित करने का निर्देश दिया ह

बारिश को देखते हुए मुंबई में एनडीआरएफ की पांच टीमों को तैनात किया गया है.

महाराष्ट्र में बारिश

(फोटो- PTI)

बारिश को देखते हुए मुंबई में एनडीआरएफ की पांच टीमों को तैनात किया गया है.

ऑरेंज अलर्ट जारी

(फोटो- PTI)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑरेंज अलर्ट जारी

रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के लिए 4 जून से 8 जून तक अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. ठाणे और पालघर जिलों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.

महाराष्ट्र में एनडीआरएफ की आठ टीमों में से एक-एक नागपुर, चिपलून और मलाड में तैनात है और बाकी मुंबई में हैं. चिपलून और महाड शहरों में पिछले साल बड़े पैमाने पर बाढ़ आई थी, जिसके बाद अधिकारियों को बड़े बचाव अभियान शुरू करने पड़े. भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमरावती में भी बारिश 

अमरावती में पिछले 24 घंटे से हुई धुआंधार बारिश से बाढ़ की स्थिति बन गई है, वहां के मार्केट में 20 से 25 लोग फंसे थे, जिन्हें जिला प्रशासन के रेस्क्यू की टीम के बोट रेस्क्यू कर दिया है साथ ही लगातार बारिश के कारण हजारों हेक्टर खेत पानी -पानी हो गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×