मुंबई में लगातार बारिश जारी है. भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है.मुंबई में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया है, सड़के तालाब बन गई हैं. बारिश ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, मौसम विभाग ने गुरुवार को भी भारी बारिश की आशंका जताई है. मुंबई के पेडर रोड इलाके में दिवार का हिस्सा गिर गया है,दो बड़े पेड़ भी गिरने की जानकारी है.
कोलाबा में पिछले 24 घंटे में ही 332 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, इससे पहसे 23 अगस्त 1997 को 346.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से मुंबई के हालात पर बातचीत की. पीएम ने हरसंभव मदद की बात कही है.ये बारिश हर बार की तरह मुंबईवासियों पर आफत बनकर आई है, मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली 2 लोकल ट्रेनें मस्जिद और भायखला स्टेशन के बीच फंस कल रात फंस गई थी. NDRF की टीम ने किसी तरह से उन्हें सुरक्षित निकाल लिया है.
आदित्य ठाकरे ने लोगों से ट्वीट करके घरों में रहने की अपील की है,
- 01/04(फोटो: पीटीआई
- 02/04(फोटो: पीटीआई
- 03/04
- 04/04
मुंबई में कुछ घंटों के भीतर ही महीने का 50% बारिश दर्ज किया जा चुका है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई में 1 अगस्त से 4 अगस्त के बीच 293 MM बारिश दर्ज की जा चुकी है.
अमूमन मुंबई में अगस्त के महीने में 585 MM बारिश होती है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर कहा है कि अगले 48 घंटो में मुंबई और कोंकण में तेज बारिश की आशंका है. लिहाजा कोई महत्वपूर्ण काम ना हो तो घर से बाहर ना निकलें
हर साल, वही हाल
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई शहर की सुविधाओं का ख्याल रखने वाली बीएमसी के दावों की इस साल भी पोल खुल गई. मानसून से पहले बीएमसी ने दावा किया था कि मानसून से पहले सभी काम बीएमसी ने पूरे कर लिए है. हकीकत में ऐसा नहीं दिखा. आपको बता दें कि मुंबई महानगरपालिका का सालाना बजट 34 हजार करोड़ का है, जो गोवा जैसे राज्य से भी ज्यादा है. ऐसे में सवाल ये है कि कब तक लोगों को हर साल बारिश में वही जलभराव का सामना करना पड़ेगा. बीएमसी पर पिछले 25 सालों से शिवसेना का कब्जा है. अब तक बीएमसी करोड़ों रुपये खर्च कर चुकी है लेकिन आज भी हाईटाइड के वक्त मुंबई के निचले इलाके का पानी समंदर में नहीं पंप हो सकता, जिसकी वजह से सड़कें तालाब का रूप ले लेती हैं.
ये भी पढ़ें- मुंबई में महीने भर की बारिश का 50% महज 4 दिन में,अगले 48 घंटे भारी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)