ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई: भारी बारिश से 2 लोकल ट्रेनें फंसी,PM ने की CM ठाकरे से बात

ऐसा माना जा रहा है कि साल 2005 के बाद पहली बार मुंबई में 12 घंटों के भीतर इतनी ज्यादा बारिश हुई है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई समेत आसपास के इलाकों में लगातार दूसरे दिन यानी 5 अगस्त को भी भारी बारिश देखने को मिली है. ऐसा माना जा रहा है कि साल 2005 के बाद पहली बार मुंबई में 12 घंटों के भीतर इतनी ज्यादा बारिश हुई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से मुंबई के हालात पर बातचीत की. पीएम ने हरसंभव मदद की बात कही है.

ये बारिश हर बार की तरह मुंबईवासियों पर आफत बनकर आई है, मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली 2 लोकल ट्रेनें मस्जिद और भायखला स्टेशन के बीच फंस गई हैं. करीब 55 लोग फंसे हुए थे, जिन्हें NDRF की टीम ने सुरक्षित निकाल लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की बिल्डिंग पर लगाया गया आइकॉनिक साइन बोर्ड बारिश से टूट गया.

बीसई के सीईओ अशीष चौहान का कहना है कि फायर ब्रिगेड की मदद से इसे ठीक करने की कोशिश हो रही है, ऐसी कोशिश हो रही है कि ये टूटकर जमीन पर न गिर जाए.

ऐसा माना जा रहा है कि साल 2005 के बाद पहली बार मुंबई में 12 घंटों के भीतर इतनी ज्यादा बारिश हुई है.
फोटो: क्विंट हिंदी

अगस्त महीना खत्म होने में अभी 25 दिन बचे है. लेकिन शायद मुंबई में कुछ घंटों के भीतर ही महीने का 50% बारिश दर्ज किया जा चुका है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई में 1 अगस्त से 4 अगस्त के बीच 293 MM बारिश दर्ज की जा चुकी है.

अमूमन मुंबई में अगस्त के महीने में 585 MM बारिश होती है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर कहा है कि अगले 48 घंटो में मुंबई और कोंकण में तेज बारिश की आशंका है. लिहाजा कोई महत्वपूर्ण काम ना हो तो घर से बाहर ना निकलें. IMD डिप्टी डायरेक्टर जनरल के एस होलसीकर ने कहा की बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र निर्माण होने की वजह से मुंबई और कोंकण के इलाकों में तेज हवा के साथ तेज बारिश होगी. अगले 48 घंटे महत्वपूर्ण है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×