ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना का असर, 86 साल में पहली बार लालबाग में गणेश उत्सव नहीं

1934 से लेकर 2019 हर साल धूमधाम से ये उत्सव मनाया जाता रहा है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना का ग्रहण गणेश उत्सव पर भी पड़ा है. लालबाग राजा गणेशोत्सव मंडल ने गणेश उत्सव नहीं करने का फैसला लिया है. इसकी जगह, ब्लड और प्लाज्मा डोनेशन कैंप लगाया जाएगा. कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. क्योंकि ये ऐसा मौका होता है, जब लाखों लोग सड़कों पर उतरते हैं और अगर उत्सव हुआ तो लोगों को संभालना मुश्किल होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सभी मुंबई के मंडलों को आदेश दिया है कि इस साल गणपति उत्सव हर साल की तरह न मनाया जाए, साथ ही गणपति की मूर्ति की ऊंचाई 4 फीट तक रखने का निर्देश दिया गया है. 

बता दें कि देश में महाराष्ट्र में ऐसा राज्य है जो कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है. राज्य में कुल मामलों की संख्या 1,74,761 तक पहुंच गई है जिसमें 75,979 सक्रिय मामले शामिल हैं. वहीं 6 हजार से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में ही वहां 4 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. ऐसे हालात में उत्सव कराना लोगों के लिए खतरनाक हो सकता है.

गणेश चतुर्थी के मौके पर महाराष्ट्र के लालबाग के राजा के दर्शन के लिए हर साल भक्तों की लंबी कतारें लगती हैं. बॉलीवुड सेलेब्रिटीज से लेकर बड़े-बड़े क्रिकेटर बप्पा के दर पर आते हैं. हर साल लालबाग के गणपति को अलग तरह से सजाया जाता है

1934 से लेकर 2019 हर साल धूमधाम से ये उत्सव मनाया जाता रहा है, लेकिन इतिहास में ये पहली बार है जब यहां उत्सव नहीं मनाया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×