ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुरादनगर हादसा: जूनियर इंजीनियर समेत 3 गिरफ्तार,केस दर्ज,25 की मौत

राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और हादसे में घायल लोगों को 50,000 रु का मुआवजा देने का ऐलान किया.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गाजियाबाद के मुरादनगर में श्मशान की छत ढहने से हुए बड़े हादसे में पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले के संबंध में एक जूनियर इंजीनियर समेत तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है. सभी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस मामले में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं करीब 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब तक 25 लोगों की मौत

अधिकारियों ने कहा कि एक शव के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए लोग भारी बारिश के बीच एक गलियारे की छत के नीचे जाकर खड़े थे, तभी छत गिर गई. घटना की जानकारी रविवार सुबह उस समय हुई, जब एक फल विक्रेता के अंतिम संस्कार के लिए आए करीब 50 लोगों ने हॉल ही में बने गलियारे की छत के नीचे शरण ली और चंद मिनटों बाद ढांचे की छत ढह गई.

गाजियाबाद के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि 20 घायलों में से आठ की हालत नाजुक है और उनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में किया जा रहा है. वर्मा ने कहा, “कॉरिडोर लगभग 25 फीट लंबा था और प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि भारी बारिश की वजह से यह नीचे आ गया.”

0

मुआवजे का ऐलान, पीएम, राष्ट्रपति ने जताया दुख

राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और हादसे में घायल लोगों को 50,000 रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है.

राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और हादसे में घायल लोगों को 50,000 रु का मुआवजा देने का ऐलान किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी हादसे पर दुख जताया.

पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे की खबर से अत्यंत दुख पहुंचा है. राज्य सरकार राहत और बचाव कार्य में तत्परता से जुटी है. इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×