पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यह मामला मुर्शिदाबाद स्थित रामनगर गांव के निवासी सुनील कर्माकर से जुड़ा है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सुनील को एक ऐसा वोटर आईडी कार्ड जारी किया गया है, जिस पर कुत्ते की फोटो है.
सुनील कर्माकर ने 4 मार्च को बताया कि उन्होंने अपने वोटर आईडी कार्ड में एक करेक्शन के लिए अप्लाइ किया था और जब उन्हें रिवाइज्ड कार्ड मिला तो उस पर उनकी जगह कुत्ते की फोटो थी.
उन्होंने बताया, ''कल मुझे दलाल स्मृति स्कूल बुलाया गया और यह वोटर आईडी कार्ड दिया गया. मैंने फोटो देखी. वहां मौजूद अधिकारी ने हस्ताक्षर किए और इसे मुझे दे दिया, लेकिन उन्होंने फोटो नहीं देखी. यह मेरी प्रतिष्ठा के साथ खेल रहा है. मैं बीडीओ ऑफिस जाऊंगा और अनुरोध करूंगा कि दोबारा ऐसा ना हो.''
इस मामले पर ब्लॉक डिवेलपमेंट ऑफिसर (बीडीओ) ने कहा, ''यह फाइनल वोटर आईडी कार्ड नहीं है. अगर कोई गलती हुई है तो वो सही हो जाएगी. जहां तक कुत्ते की फोटी की बात है, यह किसी से ऑनलाइन ऐप्लिकेशन फाइल करते वक्त हो गया होगा. फोटो को पहले ही सही किया जा चुका है.'' उन्होंने कहा कि सुनील को सही फोटो के साथ वोटर आईडी कार्ड मिल जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)