ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP: बालाघाट में बड़ी वारदात की फिराक में नक्सली 

मध्य प्रदेश के नक्सल प्रभावित जिले बालाघाट में नक्सलियों की सक्रियता एक बार फिर बढ़ गई है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश के नक्सल प्रभावित जिले बालाघाट में नक्सलियों की सक्रियता एक बार फिर बढ़ गई है. वो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. नक्सलियों की अचानक बढ़ी गतिविधियों ने पुलिस को भी सकते में ला दिया है, यही कारण है कि मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ पुलिस ने अपना संयुक्त अभियान तेज कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बालाघाट महाराष्ट्र के गोंदिया और छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव की सीमा से जुड़ा है. इन दोनों जिलों में नक्सली गतिविधियां चलती रहती हैं. पिछले कुछ दिनों से बालाघाट में भी एक बार फिर नक्सलियों की गतिविधियां बढ़ी हैं. हथियारबंद नक्सली लांजी थाना क्षेत्र के चिलकोना गांव से नेगलाल सिंह का अपहरण कर ले गए थे, उसके बाद से नेगलाल का कोई पता नहीं चल पाया है. इतना ही नहीं, कई गांवों में नक्सलियों की बैठकें भी हो रही हैं.

सूत्रों का कहना है कि नक्सलियों के टाडा दलम और दूसरे दलों की सक्रियता रूपझर और लांजी क्षेत्र में सक्रियता बढ़ी है. नक्सली गांव-गांव में बैठकें कर लोगों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश तो कर ही रहे हैं, वो उन्हें सरकार और प्रशासन के खिलाफ भड़काने में भी लगे हुए हैं. आशंका इस बात की बनी हुई है कि वे कोई बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं.

बालाघाट के पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने मीडिया से कहा,

नक्सलियों की सामान्य तौर पर जो गतिविधियां चलती हैं, वही चल रही हैं, उनमें इजाफा नहीं हुआ है. हां, एक व्यक्ति का अपहरण दलम द्वारा किए जाने की बात सामने आई है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है, वहीं मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ पुलिस का संयुक्त अभियान जारी है.

राज्य में नक्सल समस्या पर गौर करें तो एक बात साफ हो जाती है कि बालाघाट के अलावा कई दूसरे क्षेत्रों में भी इनकी सक्रियता बढ़ रही है. राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वी के सिंह भी पूर्व में मान चुके हैं कि "नक्सली राज्य में अपना विस्तार कर रहे हैं. बालाघाट के साथ ही वे मंडला में सक्रिय हैं और अपना प्रभाव डिंडोरी के अलावा अमरकंटक में भी बढ़ाना चाहते हैं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बालाघाट क्षेत्र में नक्सलियों ने सबसे पहले 16 दिसंबर, 1999 को बड़ी वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें तत्कालीन परिवहन मंत्री लिखीराम कांवरे की हत्या की गई थी. इस हत्याकांड में शामिल जमुना को इसी साल मार्च में छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में मार गिराया था. जमुना पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा पांच लाख रुपये का इनाम, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आठ लाख रुपये का इनाम, जिला गोदिंया (महाराष्ट्र) की पुलिस द्वारा छह लाख रुपये का इनाम और सीबीआई द्वारा भी 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था.

इस क्षेत्र में नक्सलियों की बढ़ती गतिविधियों को इसी से समझा जा सकता है कि इसी साल की शुरुआत में नक्सलियों ने विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे को फिरौती के लिए पत्र लिखा था. हिना के पिता लिखीराम कांवरे की नक्सलियों ने लगभग दो दशक पहले हत्या की थी. अब नक्सलियों ने एक ग्रामीण का अपहरण कर लिया है और उनकी गांव वालों के बीच बैठकें भी शुरू हो गई हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सूत्रों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में नक्सलियों पर सुरक्षा बलों की खास नजर है, उनके अभियान भी जारी हैं. इसके चलते कई नक्सली बालाघाट सहित मध्यप्रदेश के अन्य हिस्सों की तरफ रुख कर गए हैं. उनका यहां पहले से नेटवर्क है और इस क्षेत्र में अपनी गतिविधियां बढ़ाने का उन्हें आसानी से मौका भी मिल सकता है.

इनपुट:IANS

यह भी पढ़ें: NCP नेता छगन भुजबल उपमुख्यमंत्री अजित पवार से मिलने उनके घर पहुंचे

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×