ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार के गांवों में ‘खंडहर’ हेल्थ सिस्टम की खुली पोल

मुजफ्फरपुर में महीने में एक बार खुलता प्राथमिक उप स्वासथ्य केंद्र तो दरभंगा में लगा है परमानेंट ताला

Updated
भारत
6 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: आशुतोष भारद्वाज

दिल्ली में बिन ऑक्सीजन कोरोना के मरीजों को तड़पते सबने देखा. बेड नहीं, वेंटेलेटर नहीं. इंटरनेशनल खबर बनी. दलील आई कि कोरोन (corona) की दूसरी लहर इतनी तेजी आई कि इतने इंतजाम नहीं हो पाए. और वाकई बाकी दिनों महानगरों के अस्पतालों की स्थिति थोड़ी बेहतर होती है.

जरा सोचिए उन इलाकों का क्या होता होगा, जहां का हेल्थ सिस्टम परमानेंट ICU में रहता है. और दुखद ये कि इसकी खबर भी नहीं बनती. इस खबर में आप 15 तस्वीरों में बिहार (Bihar) के ग्रामीण इलाकों के हेल्थ सिस्टम का डर्टी पिक्चर देखिए.

0

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर जिला के मुरौल के स्वास्थ्य उपकेंद्र या कहें सब हेल्थ सेंटर का हाल देखिए. गांव के लोग बताते हैं कि इसमें इलाज क्या ही होगा जब इसकी बिल्डिंग ही गिरने वाली है.

मुजफ्फरपुर में महीने में एक बार खुलता प्राथमिक उप स्वासथ्य केंद्र तो दरभंगा में लगा है परमानेंट ताला
मुरौल का स्वास्थ्य उपकेंद्र
(फोटो: क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब क्विंट ने कुढ़नी के सीएचसी (Community health center) से संपर्क किया तो पता चला कि पांच हजार की आबादी वाले मुरौल के स्वास्थ्य उपकेंद्र में डॉक्टर नहीं बल्कि सिर्फ एक एएनएम होती हैं, जहां सिर्फ ओपीडी चलता है.

हफ्ते में तीन ही दिन ये सेंटर चलता है. एएनएम के पास बुखार के लिए पैरासीटामोल, ORS जैसी 6 तरह की दवाएं होती हैं जो वहां आए मरीजों को दे सकती हैं. इसके अलावा फैमली प्लानिंग के लिए अगर किसी ने जानकारी चाही तो वो एएनएम उन्हें गाइड करेंगी.”
मुजफ्फरपुर में महीने में एक बार खुलता प्राथमिक उप स्वासथ्य केंद्र तो दरभंगा में लगा है परमानेंट ताला
मरीज देखती एएनएम
(फोटो: क्विंट हिंदी)

नाम न छापने की शर्त पर एक स्टाफ ने बताया, “मुरौल के स्वास्थ्य उपकेंद्र की बिल्डिंग की हालत बहुत बुरी है, एकदम खंडहर जैसा. किसी को मतलब नहीं है, सिर्फ बिहार में राजनीति करना है सबको.”

बिहार सरकार में मंत्री के गांव के हेल्थ सेंटर का हाल

एक और प्राथमिक उप स्वासथ्य केंद्र है. यह स्वास्थ्य केंद्र मुजफ्फरपुर के बोचहां प्रखण्ड के गरहां में है. बीजेपी नेता और बिहार सरकार में भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग के मंत्री बिहार के मंत्री राम सूरत राय के घर से चंद कदम दूर. दो रूम के SHC का हाल भी बेहाल है, कोरोना से लड़ना तो दूर महीने में किसी एक दिन खुल जाता है.

बोचहां प्रखण्ड के रहने वाले संजय बताते हैं, “महीना में एक बार कभी भी एएनएम आ जाती हैं. 2004 में मंत्री राम सूरत राय के बड़े भाई स्थानीय मुखिया भरत राय ने उद्घाटन किया था. लेकिन इसे कोई देखने वाला नहीं है.”

मुजफ्फरपुर में महीने में एक बार खुलता प्राथमिक उप स्वासथ्य केंद्र तो दरभंगा में लगा है परमानेंट ताला

मुजफ्फरपुर के बोचहां प्रखण्ड के गरहां में बंद पड़ा प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र

(फोटो: क्विंट हिंदी)

मुजफ्फरपुर के एक और पंचायत बखरी में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार हुआ लेकिन अब बंद पड़े-पड़े खंडहर हो रहा है.

मुजफ्फरपुर में महीने में एक बार खुलता प्राथमिक उप स्वासथ्य केंद्र तो दरभंगा में लगा है परमानेंट ताला

बखरी पंचायत में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र खोलने के लिए बनी थी बिल्डिंग

(फोटो: क्विंट हिंदी)

संजीव कुमार, हेल्थ मैनेजर अतिरिक्त प्रभार मुरौल बतातें हैं कि ये अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र बनकर तो तैयार हो गया लेकिन भवन निर्माण विभाग ने हैंडअवर नहीं किया. भखरी पंचायत की करीब 10 हजार की आबादी होगी.

हालांकि संजीव बताते हैं कि लोगों की जरूरत को देखते हुए एक पंचायत में एक सीएचसी यानी स्वास्थ्य उपकेंद्र चल रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्णिया के स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग नहीं बिहार के सिस्टम में दरार

ये तस्वीर पुर्णिया के बायसी प्रखंड के पुरानागंज के स्वास्थ्य केंद्र की है. हेल्थ सेंटर की नींव इतनी कमजोर रखी गई कि दीवार और पिलर सबमें दरार आ गई.

मुजफ्फरपुर में महीने में एक बार खुलता प्राथमिक उप स्वासथ्य केंद्र तो दरभंगा में लगा है परमानेंट ताला

बायसी प्रखंड के नवाबगंज इलाके का एसएचसी

(फोटो: क्विंट हिंदी)

करीब 14000 हजार की आबादी वाले बायसी प्रखंड का एसएचसी हाल बेहाल है. गांव वाले बताते हैं कि 10 साल पहले बनकर तैयार हुए इस पीएचसी का साल 2017 में मरम्मत किया गया था. लेकिन अब ये जमीन में धंस गया है और दीवरों में दरार है.

जब हमने बायसी के ब्लॉक हेल्थ मैनेजर किनकर घोष से इसकी हालत जानने की कोशिश की तो उन्होंने कहा,

“एक साल पहले मेरी पोस्टिंग हुई है. 2017 में ये बिल्डिंग बन रही थी तब इस इलाके में बाढ़ आई थी, और बिल्डिंग धंस गई.” हालांकि उन्होंने बताया कि बिल्डिंग बनाने वाले विभाग ने स्वास्थ्य विभाग को ये स्वास्थ्य उपकेंद्र सौंपा नहीं था. और अगर लोगों को जरूरत होती है तो इस पंचायत के लोग आसपास के सीएचसी चले जाते हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरभंगा के अस्पताल के साथ-साथ स्वास्थ्य केंद्र भी बदहाल

दरभंगा के केवटी ब्लॉक के खिरमा में आयुष्मान भारत योजना के तहत बना ये अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एंव हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर जमाने से ताले की शोभा बढ़ा रहा है. हिंदी अखबार दैनिक भास्कर के मुताबिक करीब 3 करोड़ की लागत से बना ये सेंटर कुछ दिन लोगों की सेवा में खुला था लेकिन फिर बंद कर दिया गया. यहां तक कि कोरोना काल में भी इसका इस्तेमाल नहीं हुआ.

मुजफ्फरपुर में महीने में एक बार खुलता प्राथमिक उप स्वासथ्य केंद्र तो दरभंगा में लगा है परमानेंट ताला

आयुष्मान भारत योजना के तहत केवटी में बना अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

(फोटो: आफताब आलम)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कटिहार: 25 लाख में बना APHC लेकिन अब धूल फांक रहा

कटिहार के बलरामपुर ब्लॉक के अझरैल में 25 लाख रुपए से बनकर तैयार हुआ ये अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंद पड़ा है.

मुजफ्फरपुर में महीने में एक बार खुलता प्राथमिक उप स्वासथ्य केंद्र तो दरभंगा में लगा है परमानेंट ताला
APHC के अंदर का हाल
(फोटो: आदिल हसन)

असदुद्दीन ओवैसी के पार्टी AIMIM के बिहार यूथ विंग के अध्यक्ष और कटिहार के रहने वाले आदिल हसन बताते हैं कि साल 2014 में इस एपीएचसी का उद्घाटन हुआ था, लेकिन 2015 के बाद से ये बंद है और किसी का भी इलाज नहीं होता है.

मुजफ्फरपुर में महीने में एक बार खुलता प्राथमिक उप स्वासथ्य केंद्र तो दरभंगा में लगा है परमानेंट ताला
साल 2014 में हुआ था APHC का उद्घाटन
(फोटो: आदिल हसन)
मुजफ्फरपुर में महीने में एक बार खुलता प्राथमिक उप स्वासथ्य केंद्र तो दरभंगा में लगा है परमानेंट ताला
25 लाख में बना APHC लेकिन अब धूल फांक रहा
(फोटो: आदिल हसन)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेगुसराय

बेगूसराय के कैथ पंचायत के स्वास्थ्य उपकेंद्र का हाल देखिए. बिहार की विपक्षी पार्टी आरजेडी ने अपने सोशल मीडिया पर बेगुसराय के सांसद और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह को टैग करते हुए स्वास्थ्य उपकेंद्र के बदहाली की ओर इशारा किया है.

स्वास्थ्य उपकेंद्र में गाय के खाने वाला भूसा, गाय के गोबर का गोइठा, देखने को मिल रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीतामढ़ी उप स्वास्थ केंद्र में भैंस बंधी

सीतामढ़ी के मुरादपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र में इंसान नहीं बल्कि भैंस बंधी है.

मुजफ्फरपुर में महीने में एक बार खुलता प्राथमिक उप स्वासथ्य केंद्र तो दरभंगा में लगा है परमानेंट ताला

सातामढ़ी के ही परिहार के भिसवा बाजार स्थित उप स्वास्थ केंद्र तो बदहाली में दो कदम आगे है. पिछले तीन बार से यहां से बीजेपी के विधायक हैं, साथ ही एनडीए के ही सांसद हैं, लेकिन जिस उप स्वास्थ केंद्र पर डॉक्टर को इलाज करना चाहिए था, वहां गाय भैंस बंधी है.

मुजफ्फरपुर में महीने में एक बार खुलता प्राथमिक उप स्वासथ्य केंद्र तो दरभंगा में लगा है परमानेंट ताला

सातामढ़ी के परिहार के भिसवा बाजार के उप स्वास्थ्य केंद्र में गाय बंधी हुई है

(फोटो: कामरान आरिफ)
मुजफ्फरपुर में महीने में एक बार खुलता प्राथमिक उप स्वासथ्य केंद्र तो दरभंगा में लगा है परमानेंट ताला
सातामढ़ी के परिहार के भिसवा बाजार का उप स्वास्थ्य केंद्र
(फोटो: कामरान आरिफ)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जमुई में भी खस्ता हाल

जमुई के झाझा में जर्जर हाल में एक स्वास्थ्य केंद्र

मुजफ्फरपुर में महीने में एक बार खुलता प्राथमिक उप स्वासथ्य केंद्र तो दरभंगा में लगा है परमानेंट ताला
झाझा का स्वास्थ्य केंद्र
(फोटो: सरताज आलम)
मुजफ्फरपुर में महीने में एक बार खुलता प्राथमिक उप स्वासथ्य केंद्र तो दरभंगा में लगा है परमानेंट ताला
जमुई के अली गंज का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जो हफ्ते में किसी एक दिन खुलता है.
(फोटो: सरताज आलम)

जमुई के खरडीह पंचायत के कर्मा गांव के स्वास्थ्य उपकेंद्र का हाल भी देखिए. साल 2010 में ये बनकर तैयार हुआ. शुरू होने के कुछ दिन बाद ही बंद हो गया. यहां जाने के लिए सड़क तक नहीं है. मुख्य सड़क से करीब 300 मीटर की दूरी है. करीब 10 वर्षों से जहा यहां इलाज नहीं हुआ हतो नतीजतन अब ये खंडहर में तब्दील हो चुका है. गांव वाले बताते हैं कि यह अब शराबियों का अड्डा बन गया है.

मुजफ्फरपुर में महीने में एक बार खुलता प्राथमिक उप स्वासथ्य केंद्र तो दरभंगा में लगा है परमानेंट ताला
मुजफ्फरपुर में महीने में एक बार खुलता प्राथमिक उप स्वासथ्य केंद्र तो दरभंगा में लगा है परमानेंट ताला

इनपुट- मोहम्मद सरताज आलम, संजय कुमार, आफताब आलम, कामरान आरिफ

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×