ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक सेक्स स्कैंडल- सुरक्षा मांगने पर SIT का महिला को नोटिस

बीजेपी नेता जरीखोली पर आरोप लगाने वाली महिला ने वीडियो जारी कर सरकार से मांगी सुरक्षा

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्नाटक सेक्स स्कैंडल मामले में रोज नए मोड़ देखन को मिल रहे हैं. अब इस मामले में एसआईटी ने उस महिला को नोटिस जारी किया है, जिसे लेकर मंत्री पर आरोप लगाए गए थे. बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री रमेश जरीखोली पर जिस महिला के साथ कथित यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए थे उसकी तलाश की जा रही है और एसआईटी ने उसे नोटिस जारी कर पेश होने को कहा है. साथ ही एसआईटी ने कहा है कि उसकी सुरक्षा का पूरा खयाल रखा जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महिला ने कहा- कर चुकी हूं खुदकुशी की कोशिश

बता दें कि इससे पहले महिला ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि उसे सरकार से सुरक्षा चाहिए. इस वीडियो में महिला ये भी कहती हुई दिख रही है कि उसने खुद को मारने की भी कोशिश की है. वीडियो में महिला ने कर्नाटक सरकार से कहा,

“मैं नहीं जानती हूं कि उन्होंने वीडियो के साथ कैसे और क्या किया. मैं पहले ही सभी जगह अपनी इज्जत गवां चुकी हूं. मेरे इलाके के लोग इस घटना के बाद हमारे घर आते हैं और मुझसे और मेरे पिता से सवाल करते हैं. मेरे माता-पिता ने दो बार खुद को मारने की कोशिश की, मैंने भी तीन-चार बाद खुदकुशी की कोशिश की है. हमारी कोई मदद नहीं कर रहा है. रमेश जरीखोली ने मुझे नौकरी का वादा किया था और सब कुछ किया. इसके बाद वीडियो भी जारी कर दिया. मैं सिर्फ अपने लिए सुरक्षा मांग रही हूं.”
0

पुलिस-महिला आयोग ने कही सुरक्षा देने की बात

हालांकि क्विंट इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस की एक टीम ने उस महिला के गांव जाकर पड़ोसियों, रिश्तेदारों और दोस्तों से बात की. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में राज्य की महिला आयोग की चेयरपर्सन ने बताया कि,

“महिला को सुरक्षा देने को लेकर मैंने पहले ही सिटी और स्टेट पुलिस चीफ से बात कर ली है. अगर महिला हमारे पास आती है तो उसे हर संभव मदद दी जाएगी. यहां तक कि पुलिस ने भी सुरक्षा देने की बात कही है.”

बता दें कि इस मामले को लेकर कुछ ही दिन पहले कर्नाटक के बीजेपी नेता और मंत्रीपद से इस्तीफा दे चुके रमेश जरीखोली ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज करवाई है. जिसमें उन्होंने कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ वसूली और आपराधिक मामले में फंसाने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि सीडी को उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए इस्तेमाल किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिकायतकर्ता ने वापस ली थी शिकायत

इस केस में इससे पहले एक बड़ा मोड़ आया था, जब जरीखोली के खिलाफ शिकायत करने वाले सोशल एक्टिविस्ट दिनेश कल्लाहल्ली ने अपनी शिकायत वापस लेने की बात कही थी. दिनेश कल्लाहल्ली ने पुलिस को एक लेटर लिखकर अपनी शिकायत वापस लेने की अपील की थी. अपनी याचिका में दिनेश कल्लाहल्ली ने कहा था कि वो 'सर्वाइवर और समाज के हित में शिकायत वापस ले रहे हैं. साथ ही इसके बाद उन्होंने ये भी कहा कि लोग उन पर वसूली का आरोप लगा रहे हैं, इसीलिए वो शिकायत वापस ले रहे हैं.

बता दें कि रमेश जरीखोली के खिलाफ एक महिला ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे, इसकी एक सीडी भी लीक हुई थी. इस घटना के बाद जरीखोली पर लगातार विपक्षी नेताओं ने सवाल उठाए, सेक्स टेप के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्होंने कर्नाटक कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×