ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी के मंत्री ने मुख्तार अंसारी को ‘इस्लामिक आतंकवादी’ कहा

शुक्ला ने कांग्रेस पर अंसारी को बचाने का आरोप लगाया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

विवाद पैदा करने वाले एक बयान में यूपी के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने कई मामलों में जेल में बंद और बीएसपी विधायक मुख्तार अंसारी को 'इस्लामिक आतंकवादी' करार दिया है. बलिया में पत्रकारों से बात करते हुए, शुक्ला ने कांग्रेस पर अंसारी को बचाने का आरोप लगाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंत्री ने कहा- अंसारी को यूपी लाने की तैयारी कर ली है

उन्होंने कहा, "इस्लामिक आतंकवाद और असामाजिक तत्वों को संरक्षण देना कांग्रेस के डीएनए में है. अंसारी भी इस्लामिक आतंकवादी की तरह हैं, इसलिए कांग्रेस उनके साथ खड़ी है." मंत्री ने कहा,

“लेकिन मुख्तार अंसारी लंबे समय तक कांग्रेस शासित पंजाब में जेल के आराम का आनंद नहीं ले सकेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें यूपी लाने की पूरी तैयारी कर ली है.”

इससे पहले, प्रयागराज की नैनी जेल में बंद घोसी के बसपा सांसद अतुल राय ने मुख्यमंत्री से मुख्तार को नैनी जेल में न रखने का अनुरोध किया था. उन्होंने कहा था कि उनकी जान को खतरा है.

0

मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में, बीएसपी सांसद ने बताया कि मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के बजाय घोसी सीट से उनकी पार्टी ने उन्हें मैदान में उतारने का फैसला किया था और 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद से मुख्तार अंसारी के साथ उनकी दुश्मनी कैसे बढ़ गई है.

उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्तार अंसारी के करीबी अंगद राय ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके एक फर्जी दुष्कर्म मामले में उन्हें फंसाया है.

राय ने कहा कि वह नैनी जेल में बंद हैं और मुख्तार अंसारी को उसी जेल में रखने के फैसले से माफिया को उन्हें खत्म करने की योजना तैयार करने में मदद मिलेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×