ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी में कोरोना वैक्सीन को बर्बाद करती नर्स का नहीं वायरल वीडियो

न्यूज चैनल Zee Hindustan ने इक्वाडोर के एक वीडियो को यूपी में हुई घटना का बताकर शेयर किया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि एक एएनएम Covid वैक्सीन से भरी सिरिंज को फेंक रही है. दावा किया जा रहा है कि यूपी में एक एएनएम ने मरीज की बांह में कोविड वैक्सीन से भरी सिरिंज लगाई तो लेकिन उसे बांह के अंदर डिस्चार्ज नहीं किया, यानी सिरिंज को सिर्फ बांह में चुभाकर निकाल लिया. और बाद में उस भरी हुई सिरिंज को फेंक दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने पाया कि अलीगढ़ के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) से इस घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया था. लेकिन इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा वीडियो इक्वाडोर का है, जहां इसी तरह की घटना अप्रैल के आखिर में हुई थी.

दावा

वीडियो को न्यूज चैनल Zee Hindustan ने शेयर किया था.

न्यूज चैनल Zee Hindustan ने इक्वाडोर के एक वीडियो को यूपी में हुई घटना का बताकर शेयर किया था

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/यूट्यूब)

इस वीडियो को शेयर करने वाले लोगों में राजस्थान के पूर्व BJP प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज भी थे. वीडियो शेयर करके उन्होंने दावा किया कि यूपी की नर्स निहा खान सुई तो लगा रही थी लेकिन वैक्सीन नहीं लगा रही थी. दिल्ली BJP प्रवक्ता नीतू डबास ने भी इसी तरह के दावे के साथ वीडियो को शेयर किया है.

ये वीडियो RSS के मुखपत्र Organiser ने भी शेयर किया था. 'I Support Yogi' नाम के एक फेसबुक पेज पर शेयर किए गए इस वीडियो को आर्टिकल लिखते समय तक 23,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

ये दावा फेसबुक के साथ-साथ ट्विटर पर भी शेयर किया गया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

0

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च करके देखा. हमें इक्वाडोर के एक न्यूज चैनल Ecuavisa का ट्वीट मिला. ये ट्वीट 26 अप्रैल 2021 को किया गया था. इसमें दिए गए टेक्स्ट का हिंदी अनुवाद है - ''हेल्थ मिनिस्टर कैमिलो सेलिनास ने उस नर्स के मामले में जांच का ऐलान किया है जिसने ठीक से वैक्सीन नहीं लगाया था. सेलिनास ने कहा कि कार्रवाई करने के लिए नर्स की पहचान की गई है.''

न्यूज चैनल Zee Hindustan ने इक्वाडोर के एक वीडियो को यूपी में हुई घटना का बताकर शेयर किया था

ये ट्वीट 26 अप्रैल 2021 को किया गया था

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

हमें अन्य मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं, जिनमें बताया गया था कि ये घटना इक्वाडोर के वायाकिल में मुचो लोते में हुई थी.

इक्वाडोर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी इस घटना के बारे में ट्वीट कर कहा, "आज #MuchoLote वैक्सीनेशन पॉइंट पर जो हुआ उसे देखते हुए, हम जनता को सूचित करते हैं कि उस हेल्थ प्रोफेशनल की पहचान की कर ली गई है और संबंधित अधिकारी इसकी जांच करेंगे. मामले से जुड़ी जानकारी पाने के लिए आधिकारिक चैनलों से जुड़े रहें."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक एएनएम पर कथित तौर पर COVID वैक्सीन से भरी 29 सिरिंज को फेंकने का मामला दर्ज किया गया है, लेकिन वायरल दावे के साथ शेयर किया जा रहा वीडियो का इस घटना का नहीं है. ये वीडियो इक्वाडोर के एक वैक्सीनेशन सेंटर की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×