उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं, जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 10 जिलों लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, गोरखपुर, झांसी, बरेली और बलिया में रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है. यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने इसका ऐलान किया है.
उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं यहां तक कि खुद योगी आदित्यनाथ कोरोना पॉजिटिव हैं और सीएम आवास पर आइसोलेशन में हैं, कोरोना के चलते यूपी बोर्ड की परीक्षाएं भी टाल दी गई हैं.
देश की राजधानी दिल्ली में भी आज सीएम अरविंद केजरीवाल ने वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान किया है, देश के कई राज्य कोरोना के कहर से परेशान है, यहां तक कि हर रोज डेढ़ लाख से ज्यादा मामलेे सामने आ रहे हैं.
कोरोना वायरस की दूसरी लहर लगातार कहर बरपाती जा रही है हर रोज कोरोना के मामले एक नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. गुरुवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड के 2,00,739 नए मामले सामने आए वहीं एक हजार से ज्यादा लोगों की जान भी चली गई. कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते स्कूल-कॉलेज बंद करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें- कोरोना: UP बोर्ड की परीक्षा स्थगित, 12वीं तक के स्कूल 15 मई तक बंद
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)