निक्की यादव हत्याकांड (Nikki Yadav Murder Case) में पुलिस ने एक के बाद एक कई हैरान करने वाले खुलासे किये. पहले पता चला कि निक्की और साहिल लिव-इन-पार्टनर नहीं बल्कि पति-पत्नी थे. दोनों ने अक्टूबर, 2020 में नोएडा के एक मंदिर में शादी की थी. इसके अलावा पुलिस ने द क्विंट को बताया कि साहिल के परिवारवालों को इस शादी की जानकारी थी.
"साहिल का परिवार निक्की की शादी से खुश नहीं था"
नाम न छापने की शर्त पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने द क्विंट को बताया, "आरोपी के परिवार को इस बात से दिक्कत थी कि निक्की यादव एक अलग समुदाय से आती है. वे उसे अपनी बहू के रूप में स्वीकार नहीं कर सकते थे."
पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि "यह साबित करने के लिए पुख्ता सबूत मिले हैं कि साहिल का परिवार उनके बेटे की शादी के बारे में जानता था और इसका विरोध भी करता था."
एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने द क्विंट को बताया, "जब पूछा गया कि वह शादीशुदा होने के बावजूद निक्की के साथ क्यों नहीं रहना चाहता, तो साहिल ने कहा कि उसका परिवार इसके लिए राजी नहीं था."
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि पूछताछ के दौरान साहिल ने बताया कि "निक्की एक देखभाल करने वाली लड़की थी," और उसने बताया कि कैसे "जब वह एक बार बीमार पड़ गया, तो उसने उसका साथ नहीं छोड़ा था."
पुलिस अधिकारी ने कहा कि, "यह पूछे जाने पर कि उसने उसे क्यों मारा, साहिल के पास कोई जवाब नहीं था,"
इसके साथ ही स्पेशल सीपी क्राइम ब्रांच रविंदर यादव ने बताया था कि, "साहिल का परिवार निक्की की शादी से खुश नहीं था. इस कारण उसने 10 फरवरी, 2023 को साहिल की दूसरी लड़की के साथ शादी तय कर दी थी. इसके बाद, उन्होंने साजिश रची और निक्की को अपने रास्ते से हटाने की योजना बनाई. प्लान के मुताबिक, साहिल ने निक्की की हत्या कर दी और परिवार को उसी दिन यानी 10 फरवरी 2023 को इसके बारे में सूचित किया और फिर सभी शादी में चले गए."
14 फरवरी को मिला था निक्की यादव का शव
हरियाणा के झज्जर की रहने वाली निक्की यादव का शव 14 फरवरी को एक ढाबे के फ्रिज के अंदर से बरामद किया गया था. निक्की की हत्या का आरोप साहिल गहलोत नाम के शख्स पर लगा. पुलिस के मुताबिक, साहिल ने युवती की गला दबाकर हत्या की थी. हत्या करने के बाद वह युवती के शव को वरना कार में लेकर मितराऊं गांव में अपने ढाबे गया और फ्रिज में छिपा दिया. मंगलवार 14 फरवरी की सुबह 11 से 11:30 बजे के बीच साहिल के ढाबे में फ्रिज के अंदर से शव को बरामद कर लिया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)