ADVERTISEMENTREMOVE AD

Nishank Death Mystery: शेयर मार्केट में इन्वेस्ट-कर्ज, ट्रेन से कटकर मौत-पुलिस

निशांक के लैपटॉप और फोन की जांच SIT की टीम कर रही है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश के रायसेन में रेलवे ट्रैक पर मृत मिले बीटेक के छात्र निशांक राठौर के मौत की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है. रायसेन एसपी विकास कुमार शाहवाल ने क्विंट को बताया कि मौत का कारण ट्रेन से कटकर होना पाया गया है. इसके साथ ही निशांक का शेयर मार्केट और बिटकॉइन में पैसा लगाना पाया गया है और उसके ऊपर कुछ उधारी भी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एसपी विकास कुमार शाहवाल ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या और अब तक की जांच में यह पता चला है कि निशांक राठौर अपने दोस्त राज के घर से बहन को मिलने जा रहा हूं कहकर निकला था. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कोई भी निशांक का पीछा करते हुए या भगाते हुए नहीं दिख रहा है. निशांक ने एक पेट्रोल पंप पर रूककर पेट्रोल भी भरवाया था.

वहीं, पिता को भेजे गए “सर तन से जुदा” वाले मैसेज पर एसपी ने बताया की उस मैसेज और इंस्टाग्राम पर एक फोटो है, जिसमें की वही मैसेज लिखा हुआ था, उसके अलावा कोई और धार्मिक पोस्ट जो किसी को आहत कर सकता हो ऐसा कुछ भी अब तक नहीं पाया गया है. SIT की टीम लैपटॉप और फोन की जांच कर रही है.

निशांक के दोस्त और उसके साथ एक ही कमरे में रहने वाला दोस्त राज ने क्विंट को बताया कि निशांक दोपहर में दीदी से मिलने जा रहा हूं बोलकर निकला था. उसकी किसी से भी लड़ाई नहीं थी, हंसमुख ही था. सभी दोस्तों से बनती थी. उसने शाम में इंस्टाग्राम पर एक फोटो डाली, जिसमें सर तन से जुदा और इस तरह का लिखा हुआ था. जिसको एक दूसरे दोस्त ने देखा था और जवाब में मैसेज करके पूछा था कि यह क्या पोस्ट किया है. उस दोस्त को निशांक की आईडी से मैसेज में जवाब आया की तेरा दोस्त शहीद हो गया है. अब ये किसने मैसेज किया ये नहीं पता था.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि निशांक के घर सिवनी मालवा से लैपटॉप मिला है, जिसे फोरेंसिक एनालिसिस के लिए सायबर सेल को सौंपा दिया गया है. निशांत के मोबाइल से की गई आखिरी पोस्ट की भी की जा रही है. किसी अन्य व्यक्ति ने निशांक के मोबाइल का उपयोग तो नहीं किया था, इसकी भी जांच की जा रही है.

मिश्रा ने कहा कि निशांक बिटकॉइन और शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने वाला बच्चा था और ये बात उनके घर वाले भी जानते थे. उसके मोबाइल में धर्म से संबंधित टिप्पणी नहीं मिली है.

वहीं, निशांक के पिता ने बताया कि वो आत्महत्या नहीं कर सकता. मैंने जब उसकी बॉडी देखी तो आत्महत्या वाली नहीं थी. उसको कहीं भी चोट नहीं लगी थी. वो बिंदास रहने वाला लड़का था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×