ओडिशा सरकार (Odisha Government) ने शनिवार 15 अप्रैल को संबलपुर (Sambalpur) शहर में कर्फ्यू लगा दिया है. इसके साथ ही रात भर छिटपुट हिंसा और रहस्यमय परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत के बाद इंटरनेट सेवाओं पर लगे बैन को 48 घंटे के लिए और बढ़ा दिया है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार, 14 अप्रैल की शाम को कड़ी सुरक्षा के बीच हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के जुलूस निकाले जाने के बाद हिंसा हुई है. रात में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या करने की खबर फैलने के बाद शहर के कई इलाकों में दुकानों में आग लगा दी गई. हालांकि, पुलिस ने कहा कि हमले को त्योहार से नहीं जोड़ा जा सकता है.
इंटरनेट और सोशल मीडिया 17 अप्रैल तक निलंबित
संबलपुर शहर में बुधवार, 12 अप्रैल को भी हिंसा हुई थी जब महा विसुवा संक्रांति पर आयोजित होने वाली हनुमान जयंती उत्सव से पहले आयोजित एक मोटरसाइकिल रैली पर कथित रूप से पथराव किया गया.
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को रात एक बजे कर्फ्यू लागू होने के बाद से सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है.
विंडो पीरियड के दौरान सुबह 8 बजे से 10 बजे तक और दोपहर 3.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक लोग आवश्यक वस्तुओं को खरीदने के लिए बाजारों में गए.
आवश्यक वस्तुओं के अलावा अधिकांश दुकानें बंद रहीं. हिंसा के बाद बुधवार शाम से शहर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी. तब धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा भी लागू की गई थी.
ताजा हिंसा के बाद, राज्य के गृह विभाग ने एक आदेश में कहा कि इंटरनेट और सोशल मीडिया नेटवर्क 17 अप्रैल को सुबह 10 बजे तक निलंबित रहेगी.
पुलिस महानिदेशक सुनिक के बंसल संबलपुर पहुंचे और पश्चिमी ओडिसा शहर में स्थिति की समीक्षा की. संबलपुर में अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं और वरिष्ठ अधिकारी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकते हैं और विंडो अवधि के दौरान बाहर आ सकते हैं. बंसल ने कहा कि इन उम्मीदवारों की मदद के लिए कुछ विशेष प्रावधान किए जा रहे हैं.
स्थिति अब नियंत्रण में है और जल्द ही सुधार की उम्मीद है, उन्होंने कहा कि गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
डीआईजी (उत्तर मध्य रेंज) बृजेश कुमार राय ने कहा कि प्रशासन ने शुक्रवार रात की हिंसा के बाद क्षेत्र में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए कर्फ्यू लगाने का फैसला किया.
संबलपुर जिला कलेक्टर अनन्या दास ने कहा कि सभी शैक्षणिक संस्थान, व्यापारिक प्रतिष्ठान और सरकारी और निजी कार्यालय बंद रहेंगे. उन्होंने लोगों से प्रशासन का सहयोग करने और शहर में जल्द से जल्द शांति बहाली सुनिश्चित करने की अपील की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)