पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उनके पिता और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को दूसरी बार समन भेजे जाने पर नाराजगी जाहिर की. डॉ. अब्दुल्ला को बुधवार को ईडी ने श्रीनगर शहर के राजबाग इलाके के कार्यालय में पूछताछ के एक और सत्र के लिए तलब किया है.
इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, उमर अब्दुल्ला ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, "यह उस दिन हो रहा है, जब मेरे पिता 84 वर्ष के हो गए हैं."
पार्टी ने अपने बयान में क्या कहा?
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपने अध्यक्ष को ईडी का समन दिए जाने पर गुस्सा जताया है. एक बयान में, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कहा, "जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने छह घंटे की मैराथन पूछताछ के अगले दिन ही बुधवार को पार्टी अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला को ईडी द्वारा समन दिए जाने पर नाराजगी जताई है. पार्टी ने असंतोष के किसी भी आवाज को दबाने के एजेंडे को लेकर सरकार की आलोचना की है."
इसने पूछा, "क्या ईडी भूल गया कि उसने संसद के 83 वर्षीय एक सदस्य से छह घंटे की पूछताछ की थी."
ईडी जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में हुए 113 करोड़ रुपये के घोटाले के सिलसिले में फारूक अब्दुल्ला से पूछताछ कर रही, जब डॉ. अब्दुल्ला इसके अध्यक्ष थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)