केरल में गर्भवती हाथी की मौत के मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि यहां एक गर्भवती हथिनी के साथ लोगों ने इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली हरकत की. इन लोगों ने भूख से इधर-उधर भटक रही इस गर्भवती हथनी को एक अनानास खाने को दिया, लेकिन इसके अंदर पटाखों के रूप में बारूद भरा था. हथिनी ने जैसे ही ये अनानास खाया तो वो बारूद उसके मुंह में ही फट गया और कुछ घंटों के बाद उसने दम तोड़ दिया.
केरल के वन मंत्री के. राजू ने बताय कि वन विभाग ने जांच के लिए तीन टीमों को नियुक्त किया है. पुलिस भी मामले की जांच कर रही है. कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि इस तरह की घटना दोबारा न हो.
बीजेपी ने राहुल गांधी से पूछा सवाल
गर्भवती हथिनी की मौत के बाद सोशल मीडिया पर लोग खूब गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. इस घटना के बाद राजनीति भी जारी है बीजेपी ने केरल सरकार पर सवाल उठाया.
बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर सवाल भी उठाए. राहुल गांधी वायनाड से सांसद हैं, जो दूसरा जिला है. मेनका गांधी ने राहुल से पूछा है कि इस घटना पर कोई कार्रवाई क्यो नहीं गयी. मेनका गांधी ने कहा कि राहुल ने खुद वायनाड चुनी थी और आराम से जीत कर आए. अब जब खुद चुना है तो, बजाए कि वो पूरे देश को ठीक करें, वो अपने क्षेत्र को पहले ठीक करें.
वहीं बुधवार को पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने हथिनी की मौत पर रिपोर्ट मांगी और कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं साइलेंट वैली नेशनल पार्क के वन्यजीव वार्डन सैमुअल पचुआउ ने कहा,
पिछले महीने की 23 तारीख को हमें इस घटना के बारे में पता चला, जब हथिनी को नेशनल पार्क के बाहर देखा गया था.
इस घटना की सोशल मीडिया पर जमकर निंदा हो रही, जहां मीम्स में मां हथिनी को यह कहते हुए दिखाया कि यह मानव जाति पर भरोसा करने के लिए उसकी गलती थी, जबकि उसके गर्भ में अजन्मा बच्चा पूछ रहा है, "मेरी क्या गलती है, मां?"
ये भी पढ़ें- केरल में हथनी की दर्दनाक मौत को जबरन दिया जा रहा सांप्रदायिक रंग
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)